Samsung Galaxy Note 20 सीरीज़ पिछले हफ्ते आयोजित किए गए Galaxy Unpacked 2020 इवेंट में लॉन्च किए गए थे, जो कि Galaxy Note 10 और Galaxy Note 10+ के अपग्रेड वर्ज़न के तौर पर पेश किए गए हैं।
Samsung Galaxy Note 20 के 256 जीबी स्टोरेज वाले 4जी वेरिएंट की भारत में कीमत 77,999 रुपये है। हालांकि, Samsung Galaxy Note 20 Ultra 5G वेरिएंट की भारत में कीमत 1,04,999 रुपये है और इसमें 256 जीबी स्टोरेज मिलती है।
Samsung Galaxy Note 20 की कीमत $999.99 (करीब 75,400 रुपये) है। यह दाम 5जी वेरिएंट का है। इसकी स्टोरेज 128 जीबी है। दूसरी तरफ,Samsung Galaxy Note 20 Ultra के शुरुआती वेरिएंट की कीमत $1,299.99 (करीब 97,500 रुपये) है।
वर्चुअल इवेंट, जिसे आधिकारिक तौर पर Galaxy Unpacked कहा जाता है, सैमसंग के ऑनलाइन चैनलों के जरिए लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। Galaxy Note 20 सीरीज़ वास्तव में शोस्टॉपर होगी, हालांकि Galaxy Z Fold 2 5G भी फैन्स का ध्यान अपनी ओर खींच सकता है।
इससे पहले टिप्सटर ईशान अग्रवाल ने भी Samsung Galaxy Note 20 सीरीज़ की कीमत का खुलासा किया था, जिसके मुताबिक Galaxy Note 20 4G और Galaxy Note 20 5G की कीमत क्रमशः 999 यूरो (लगभग 87,600 रुपये) और 1,099 यूरो (लगभग 96,400 रुपये) हो सकती है।
अफवाहों का कहना है कि गैलेक्सी नोट 20 सीरीज़ में स्टैंडर्ड Samsung Galaxy Note 20, Galaxy Note 20+ और Galaxy Note 20 Ultra शामिल होंगे। तीनों मॉडल के कैमरे और बैटरी में अंतर होने की उम्मीद है।