Samsung Galaxy Note 20 और Galaxy Note 20 Ultra आखिरकार लॉन्च हो गए हैं। गैलेक्सी नोट 20 को पिछले साल के Galaxy Note 10 के अपग्रेड के रूप में पेश किया गया है। वहीं, गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा को Galaxy Note 10+ का अपग्रेड माना जा सकता है। दोनों नए गैलेक्सी नोट 20 सीरीज़ के फोन S Pen स्टायलस से लैस हैं और इनमें होल-पंच डिस्प्ले मिलता है। Galaxy Note 20 में 8 जीबी रैम और Galaxy Note 20 Ultra में 12 जीबी रैम शामिल है। गैलेक्सी नोट 20 और गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा दोनों ही 5G कनेक्टिविटी के साथ आते हैं।
Samsung Galaxy Note 20, Galaxy Note 20 Ultra price, availability
सैमसंग गैलेक्सी नोट 20 की कीमत $999.99 (करीब 75,400 रुपये) है। यह दाम 5जी वेरिएंट का है। इसकी स्टोरेज 128 जीबी है। दूसरी तरफ,
Samsung Galaxy Note 20 Ultra के शुरुआती वेरिएंट की कीमत $1,299.99 (करीब 97,500 रुपये) है। यह वेरिएंट भी 128 जीबी स्टोरेज वाला है। गौर करने वाली बात है कि Samsung Galaxy Note 20 5G मॉडल 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज विकल्प के साथ आता है। इसके 4जी वेरिएंट में 256 जीबी स्टोरेज दी गई है। गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा 5जी में 128 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी स्टोरेज के साथ 12 जीबी रैम दिए गए हैं। इसके 4जी वेरिएंट में 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी और 512 जीबी स्टोरेज का विकल्प है।
Galaxy Note 20 को मिस्टिक ब्लैक, मिस्टिक ब्रॉन्ज़ और मिस्टिक ग्रीन रंगों में लॉन्च किया गया है, जबकि गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा में मिस्टिक ब्लैक, मिस्टिक ब्रॉन्ज़, मिस्टिक व्हाइट रंग के विकल्प शामिल हैं।
Samsung Galaxy Note 20 सीरीज़ की भारत में कीमत और उपलब्धता की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। हालांकि, यदि हम अफवाहों पर ध्यान दें, तो फोन इस महीने के अंत तक भारत में भी उपलब्ध हो जाएगा।
Samsung Galaxy Note 20 specifications, features
डुअल-सिम (नैनो + ई-सिम) सैमसंग गैलेक्सी नोट 20 एंड्रॉयड 10 पर आधारित वन यूआई पर चलता है और इसमें 6.7 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) इन्फिनिटी-ओ सुपर एमोलेड+ डिस्प्ले है, जिसमें 60Hz रिफ्रेश रेट और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो मिलता है। स्मार्टफोन दो प्रोसेसर के विकल्पों में आता है, जो बाज़ार पर निर्भर हैं - ऑक्टा-कोर एक्सिनॉस 990 या क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865+ चिपसेट। फोन में 8 जीबी रैम शामिल और यह 256 जीबी स्टोरेज से लैस आता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया नहीं जा सकता।
सैमसंग गैलेक्सी नोट 20 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें एफ/2.0 अपर्चर के साथ 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मिलता है। सेटअप में शामिल अन्य दो कैमरा सेंसर में एक एफ/1.8 अपर्चर और डुअल-पिक्सल ऑटोफोकस के साथ आने वाला 12-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और एफ/2.2 अपर्चर वाला 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस है। फोन 30x स्पेस ज़ूम सपोर्ट के साथ आता है।
सैमसंग ने गैलेक्सी नोट 20 के फ्रंट में 10 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है। सेंसर में एफ/2.2 अपर्चर और डुअल पिक्सल ऑटोफोकस शामिल है।
Samsung Galaxy Note 20 में कनेक्टिविटी विकल्पों में 5G, 4G एलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।
सैमसंग गैलेक्सी नोट 20 एस पेन के साथ आता है, जिसमें 26 मिलीसेकंड की लेटेंसी होती है। स्टायलस में माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस फीचर भी शामिल है, जो आपको अपने हाथ से लिखे नोट्स को वर्ड या पावरपॉइंट फाइल में बदलने का फीचर देता है। इसके अलावा, फोन एक एडवांस सैमसंग नोट्स ऐप के साथ आता है, जिससे आप आसानी अपने नोट्स को व्यवस्थित कर सकते हैं।
Samsung Galaxy Note 20 में 4,300mAh की बैटरी मिलती है, जो फास्ट चार्जिंग तकनीक को सपोर्ट करती है। इसके अलावा, फोन का डायमेंशन 161.1x75.2x8.3 मिलीमीटर वज़न 198 ग्राम है।
Samsung Galaxy Note 20 Ultra specifications, features
डुअल-सिम (नैनो + ई-सिम) सैमसंग गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा एंड्रॉयड 10 पर आधारित वन यूआई पर चलता है और इसमें 6.9 इंच का WQHD (1,440x3,200 पिक्सल) इन्फिनिटी-ओ डायनामिक एमोलेड 2एक्स डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो शामिल है। यह फोन भी दो प्रोसेसर के विकल्पों में लैस आता है, जो बाज़ार पर निर्भर हैं - ऑक्टा-कोर एक्सिनॉस 990 या क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865+ चिपसेट। फोन में 12 जीबी रैम शामिल और यह 256 जीबी और 512 जीबी स्टोरेज विकल्पों में आता है। इस फोन में माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट शामिल है।
Samsung Galaxy Note 20 Ultra में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें एफ/1.8 अपर्चर के साथ 108-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मिलता है। सेटअप में एक एफ/2.2 अपर्चर के साथ 12-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर मिलता है, जिसमें 3x ऑप्टिकल ज़ूम और 50x स्पेस ज़ूम का सपोर्ट मिलता है। साथ ही इसमें 8K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट शामिल है। सेटअप का तीसरा कैमरा एक लेज़र ऑटोफोकस मॉड्यूल है।
सैमसंग ने गैलेक्सी नोट 20 की तरह नोट 20 अल्ट्रा में भी 10 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है। सेंसर में एफ/2.2 अपर्चर शामिल है।
Samsung Galaxy Note 20 Ultra में कनेक्टिविटी विकल्पों में 5G, 4G एलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। इसके अलावा इसमें वायरलेस DeX सपोर्ट भी मिलता है, जो आपके गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा को मिनी पीसी में बदल देता है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।
सैमसंग गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा का एस पेन नौ मिलीसेकंड की लेटेंसी के साथ आता है। इस स्टायलस में भी माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस फीचर मिलता है, जो आपको अपने हाथ से लिखे नोट्स को वर्ड या पावरपॉइंट फाइल में बदलने का फीचर देता है। इसके अलावा यह स्टाइलस भी एडवांस सैमसंग नोट्स ऐप के साथ आता है, जिससे आप आसानी अपने नोट्स को व्यवस्थित कर सकते हैं।
बेहतरीन फाइल ट्रांस्फर अनुभव के लिए, सैमसंग गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा में अल्ट्रा-वाइड बैंड (UWB) सपोर्ट दिया गया है, जो फाइलों को तेज़ी से ट्रांस्फर करने में मदद करता है।
Samsung Galaxy Note 20 Ultra में 4,500mAh की बैटरी मिलती है, जो फास्ट वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग तकनीक को सपोर्ट करती है। इसके अलावा, फोन का डायमेंशन 1164.8x77.2x8.1 मिलीमीटर वज़न 213 ग्राम है।