Samsung का अगला Galaxy Unpacked इवेंट 5 अगस्त को होगा, जिसकी घोषणा कंपनी ने बुधवार को की। दक्षिण कोरियाई टेक्नोलॉजी दिग्गज हर साल इस इवेंट में अपना प्रीमियम सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन पेश करता है, और इस बार Galaxy Note 20 सीरीज़ के लॉन्च होने की उम्मीद है। पिछली रिपोर्टों में यह भी सुझाव दिया गया है कि Samsung इस इवेंट में अपना नेक्स्ट जेनरेशन Samsung Galaxy Fold 2 और Samsung Galaxy Z Flip के 5G वेरिएंट को भी पेश कर सकती है। आने वाले हफ्तों में कंपनी की ओर से इसे लेकर अधिक जानकारी मिलने की उम्मीद है।
कंपनी ने एक
ब्लॉग पोस्ट में कहा, Galaxy Unpacked इवेंट भारतीय समयानुसार रात 7:30 बजे शुरू होगा। इवेंट को Samsung Global Newsroom और Samsung.com पर लाइव दिखाया जाएगा।
Samsung ने एक क्रिप्टिक टीज़र भी पोस्ट किया है जो कॉपर कलर स्प्लैश दिखाता है। दिलचस्प है, पिछले हफ्ते सैमसंग की वेबसाइट पर गलती से पोस्ट किए गए Samsung Galaxy Note 20 Ultra के रेंडर पर भी यही रंग देखा गया था। अफवाहों का कहना है कि गैलेक्सी नोट 20 सीरीज़ में स्टैंडर्ड Samsung Galaxy Note 20, Galaxy Note 20+ और Galaxy Note 20 Ultra शामिल होंगे। तीनों मॉडल के कैमरे और बैटरी में अंतर होने की उम्मीद है। आगे यह
बताया गया कि गैलेक्सी नोट 20 सीरीज़ ब्लैक, कॉपर, व्हाइट/ग्रे और मिंट ग्रीन रंग विकल्पों में आएगी।
इससे पहले जून में, एक टिपस्टर ने
दावा किया था कि स्टैंडर्ड सैमसंग गैलेक्सी नोट 20 "चौड़े फ्रेम" के साथ 60 हर्ट्ज़ डिस्प्ले के साथ आएगा। उसी टिपस्टर ने बाद में
सुझाव दिया था कि गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा में 120 हर्ट्ज़ डिस्प्ले और अघोषित क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865+ चिपसेट होगा।
इसके अलावा, अफवाह Samsung Galaxy Z Flip 5G के क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट के बजाय क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट के साथ आने की ओर
इशारा करती है।
Samsung Galaxy Fold 2 को हाल ही में चीन की 3सी सर्टिफिकेशन साइट पर 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 5G कनेक्टिविटी के साथ देखा गया था।