Redmi K90 के साथ लॉन्च हुआ K90 Pro Max: इनमें है 16GB रैम, 1TB स्टोरेज और बड़ी बैटरी, जानें कीमत
Xiaomi ने Redmi K90 सीरीज के तहत दो नए स्मार्टफोन - Redmi K90 और K90 Pro Max चीन में लॉन्च किए हैं। दोनों ही फोन्स में 120Hz OLED डिस्प्ले, 16GB तक RAM, 1TB तक स्टोरेज और 100W फास्ट चार्जिंग जैसे हाई-एंड स्पेसिफिकेशन्स दिए गए हैं। जहां K90 Pro Max में Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट और Bose ट्यून किया गया 2.1 स्पीकर सिस्टम मिलता है, वहीं स्टैंडर्ड K90 में थोड़ा लोअर वेरिएंट वाला Snapdragon 8 Elite चिप दिया गया है। कंपनी ने दोनों फोन्स को HyperOS 3 पर पेश किया है।