Xiaomi कंपनी को लेकर खबरें थी कि वह Xiaomi 11T स्मार्टफोन को Redmi K40S के रूप में चीनी मार्केट में लॉन्च करने वाली है। हालांकि, फ्रेश लीक में संकेत मिले हैं कि कंपनी के अगले फ्लैगशिप फोन के तौर पर Redmi K40S की जगह Redmi K50 सीरीज़ कतार में है।
Poco X2 को पिछले साल फरवरी में भारत में Redmi K30 4G के रीब्रांडेड वर्ज़न के रूप में लॉन्च किया गया था। स्मार्टफोन में 120Hz डिस्प्ले मिलता है और यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर पर काम करता है।
हाल ही में मॉडल नंबर M2011K2C वाला एक Xiaomi फोन नेटवर्क एक्सेस सर्टिफिकेशन में देखा गया था, जिससे पता चलता है कि फोन में 5G सपोर्ट होगा। अनुमान लगाया गया है कि यह Redmi K40 स्मार्टफोन है।
Redmi K30S फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2,599 (लगभग 28,000 रुपये) से शुरू होती है। वहीं, फोन के 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2,799 (लगभग 30,810 रुपये) हैं।
लॉन्च इवेंट की आधिकारिक पुष्टि Redmi के जनरल मैनेजर ने की है, उन्होंने पुष्टि करते हुए एक टीज़र पोस्टर भी साझा किया है जिसमें Redmi K30S Extreme Commemorative Edition का बैक पैनल देखा जा सकता है, जिसमें ट्रिपल रियर कैमरा मौजूद है।
लीक जानकारी के अनुसार, Redmi K30S फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का होगा। इसके साथ 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया जाएगा।
Redmi के जनरल मैनेजर Lu Weibing ने चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट वीबो पर टीज़र तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर में एक शख्स की छाया देखने को मिली है, वहीं उसके पीछे की स्क्रीन पर Redmi शब्द लिखा गया है।
Redmi K30 को भारत में POCO X2 के रूप में लाया गया था, जिसे इस साल फरवरी में लॉन्च किया गया है। हालांकि अब लेटेस्ट रिपोर्ट के सामने आने के बाद से अंदाजा लगाया जा सकता है कि जल्द ही इसका 5जी वेरिएंट भी भारत में लॉन्च किया जाएगा।
Redmi K30 Ultra 7एमएम मीडियाटेक डायमेंसिटी 1000+ चिपसेट पर काम करता है और 8 जीबी तक रैम और 512 जीबी तक स्टोरेज से लैस है। Redmi K30 Ultra में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें एफ/1.7 अपर्चर के साथ 64-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर मिलता है।
TENAA लिस्टिंग में यह भी कहा गया है कि Redmi K30 Ultra में कुल पांच कैमरे होंगे, संभवतः पीछे की तरफ चार और सामने की तरफ एक। प्राइमरी रियर कैमरा 64-मेगापिक्सल सेंसर होगा, जबकि सेल्फी शूटर 20-मेगापिक्सल का सेंसर होगा।
Redmi K30 Ultra मौजूदा Redmi K30 Pro जैसा ही प्रतीत होता है, जिसे Xiaomi ने मार्च में चीन में लॉन्च किया था। हालांकि, निष्चित तौर पर इनमें कुछ अंतर ज़रूर होंगे।
Redmi K30i 5G केवल एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसमें 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज शामिल है। Xiaomi ने अभी तक नए रेडमी के30आई के बारे में कोई औपचारिक घोषणा नहीं की है। हालांकि यह वर्तमान में ई-कॉमर्स साइट पर प्री-सेल पर उपलब्ध है।