Mi 10 Ultra और Redmi K30 Ultra स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च नहीं किया जाएगा। एक ऑनलाइन रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यह दोनों फोन चीन से बाहर दूसरी किसी मार्केट में लॉन्च नहीं किए जाएंगे, इन फोन को खासौतर पर Xiaomi के घरेलू बाजार के लिए ही पेश किया गया है। फ्लैगशिप मी 10 अल्ट्रा के साथ-साथ किफायती रेडमी के30 अल्ट्रा स्मार्टफोन को मंगलवार को कंपनी की 10वीं वर्षगांठ के मौके पर लॉन्च किया गया है, यह इवेंट वर्चुअली आयोजित किया गया था। मी 10 अल्ट्रा स्मार्टफोन 120 वाट फास्ट चार्जिंग से लैस है, वहीं रेडमी के30 अल्ट्रा एमोलेड स्क्रीन के साथ 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आया है।
GSMArena की
रिपोर्ट में Xiaomi के प्रतिनिधि का हवाला देते हुए जानकारी दी गई है कि
Mi 10 Ultra और
Redmi K30 Ultra स्मार्टफोन खासतौर पर चीन के लिए पेश किए गए हैं, इन्हें ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने की संभावना नहीं है। इसके अलावा, प्रतिनिधि ने कंपनी के अलग-अलग सब-ब्रांड्स जैसे Poco के तहत इन फोन के लॉन्च को खारिज कर दिया है। भारत में कंपनी Mi 10 लाइनअप में केवल
Mi 10 की ही बिक्री कर रही है।
Xiaomi Mi 10 Ultra specifications
Mi 10 Ultra एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 12 पर चलता है, और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 इंच का फुल-एचड+ ओलेड डिस्प्ले मिलता है। यह ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट पर चलता है। फोन 16 जीबी तक LPDDR 5 रैम के साथ आता है और इसमें 512 जीबी तक यूएफएस 3.1 स्टोरेज मिलती है। Xiaomi के अनुसार, Mi 10 Ultra फोन में तापमान को कंट्रोल में रखने के लिए वीसी लिक्विड कूलिंग, मल्टी-लेयर ग्रेफाइट, थर्मल सेंसर ऐरे और ग्राफीन शामिल है।
Xiaomi Mi 10 Ultra क्वाड रियर कैमरा सेटअप से लैस आता है, जिसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मिलता है। इसमें एक कस्टम-बिल्ड इमेज सेंसर शामिल होगा। अन्य तीन रियर कैमरों में एक 20-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल शूटर, 12-मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा और 120x अल्ट्रा-ज़ूम के लिए एक टेलीफोटो शूटर शामिल है। यह हाईब्रिड ज़ूम है, जो ऑप्टिकल और डिज़िटल ज़ूम का एक मिश्रण है। इसके अलावा इसमें लेज़र ऑटो-फोकस और फ्लिकर सेंसर भी शामिल हैं। फोन प्राइमरी और टेलीफोटो शूटरों से 8K वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम होगा। फ्रंट में, फोन में 20-मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर है।
इसके अलावा, Xiaomi ने वाई-फाई 6, ब्लूटूथ और फोन में कनेक्टिविटी विकल्पों का सामान्य सेट शामिल किया है। फोन में 4,500mAh की बैटरी मिलती है, जो 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि यह बैटरी पूरी तरह से चार्ज होने में सिर्फ 23 मिनट का समय लेगी। इसके अलावा, फोन 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है, जो बैटरी को केवल 40 मिनट में फुल चार्ज करने का दावा करती है। फोन 10W तक रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।
फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल स्टीरियो स्पीकर, यूएसबी टाइप-सी और एनएफसी शामिल हैं।
Redmi K30 Ultra specifications
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो डुअल-सिम (नैनो) रेडमी के30 अल्ट्रा Android 10 पर आधारित MIUI 12 पर चलता है। फोन में 6.67-इंच का फुल-एचडी+ (1080 x 2400) एमोलेड डिस्प्ले है, जिसमें 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 1,200 निट्स पीक ब्राइटनेस और 5,000,000:1 कंट्रास्ट रेशियो शामिल है। यह 7एमएम मीडियाटेक डायमेंसिटी 1000+ चिपसेट पर काम करता है और 8 जीबी तक रैम और 512 जीबी तक स्टोरेज से लैस है।
Redmi K30 Ultra में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें एफ/1.7 अपर्चर के साथ 64-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, 5-मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा (50 मिलीमीटर फोकल लेंथ), 119-डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू के साथ 13-मेगापिक्सल वाइड-एंगल लेंस और 2-मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर मिलता है। सेल्फी को 20-मेगापिक्सल का पॉप-अप कैमरा दिया गया है।
रेडमी के30 अल्ट्रा में 33W फास्ट चार्जिंग के साथ 4,500mAh की बैटरी है (बॉक्स के अंदर भी 33W चार्जर मिलता है)। कनेक्टिविटी विकल्पों में डुअल-मोड 5जी (एनएसए + एसए), वाई-फाई 6, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और एनएफसी शामिल हैं। फोन का डाइमेंशन 163.3x75.4x9.1 मिलीमीटर और वज़न 213 ग्राम है। बोर्ड पर सेंसर में डिस्टेंस सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, इलेक्ट्रॉनिक कंपास, इंफ्रारेड रिमोट कंट्रोल और हॉल सेंसर शामिल हैं। फोन डुअल स्टीरियो स्पीकर और तीन माइक्रोफोन के साथ आता है जो ऑडियो ज़ूम फीचर को सक्षम करता है। कंपनी का कहना है कि यह फीचर दूर से ही स्पष्ट ऑडियो कैप्चर कर सकता है।