Redmi K30S स्मार्टफोन को लेकर माना जा रहा है कि Xiaomi सब-ब्रांड द्वारा फोन की जानकारी चीनी माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट पर टीज़ की गई है। हालांकि, इस पोस्ट में न तो फोन के नाम का खुलासा किया गया है और न ही इसके संबंध में कोई जानकारी दी गई है। हालांकि, एक टिप्सटर ने ट्विटर पर जानकारी साझा करते हुए बताया है कि रेडमी के30एस स्मार्टफोन Redmi K30 Ultra की तुलना में सस्ता फोन होगा और इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर दिया जाएगा। फिलहाल, शाओमी ने यह खुलासा नहीं किया है कि वह रेडमी के30एस स्मार्टफोन को कब लॉन्च करेंगे, लेकिन माना जा रहा है कि सबसे पहले इसे चीन में ही पेश किया जाएगा।
Redmi के जनरल मैनेजर Lu Weibing ने चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट वीबो पर टीज़र तस्वीर
साझा की है। इस तस्वीर में एक शख्स की छाया देखने को मिली है, वहीं उसके पीछे की स्क्रीन पर Redmi शब्द लिखा गया है। Xiaomi मोबाइल डिविज़न के वाइस प्रेसिडेंट ने पोस्ट पर कमेंट भी किया है। हालांकि, इस पोस्ट में फोन के बारे में किसी प्रकार की जानकारी का खुलासा नहीं होता है, लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इस पोस्ट के जरिए Redmi K30S स्मार्टफोन को टीज़ कर रही है।
जाने-माने टिप्सटर Digital Chat Station ने
ट्वीट करते हुए जानकारी दी है कि रेडमी के30एस स्मार्टफोन की की कीमत Redmi K30 Ultra से कम होगी और यह फोन स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर से लैस होगा। वहीं, फोन का अल्ट्रा वेरिएंट डायमेंसिटी 1000+ प्रोसेसर से लैस था।
रेडमी के30 अल्ट्रा के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज विकल्प की कीमत 1,999 चीनी युआन (लगभग 22,000 रुपये) और 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 2,199 चीनी युआन (लगभग 24,300 रुपये) है। इसका एक 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज मॉडल भी है, जिसकी कीमत 2,499 चीनी युआन (लगभग 27,000 रुपये) है। हाई-एंड मॉडल में 8 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज शामिल है, जो चीन में 2,699 चीनी युआन (लगभग 30,000 रुपये) में बेचा जाता है।
रेडमी के30एस स्मार्टफोन में 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट डिस्प्ले फीचर किया जाएगा, जिसके साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, 5जी व MIUI 12 मिलेगा। जैसे कि बताया गया है यह फोन स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर से लैस होगा। हालांकि, शाओमी ने फिलहाल फोन से संबंधित किसी प्रकार का खुलासा नहीं किया, लेकिन माना जा रहा है कि जल्द ही कंपनी इस फोन से संबंधित जानकारियां रिलीज़ करना शुरू कर सकती है।