Vivo X70 Pro स्मार्टफोन ने DxOMark कैमरा टेस्ट में iPhone 13 को पीछे छोड़ दिया है, जिसे इस लिस्ट में 12वां स्थान मिला है। वीवो एक्स70 प्रो फोन का कैमरा स्कोर Vivo X50 Pro+ के समान है और Vivo X60 Pro+ से ज्यादा है।
Pixel 6 और Pixel 6 Pro दोनों ही फोन खरीद के लिए 28 अक्टूबर से अमेरिका में उपलब्ध होंगे, जिसकी प्री-बुकिंग कल 19 अक्टूबर से ही शुरू कर दी गई है। अन्य मार्केट में फिलहाल इन फोन की उपलब्धता संबंधी जानकारी सामने नहीं आई है।
Google Pixel 6 और Google Pixel 6 Pro एक बार फिर 19 अक्टूबर लॉन्च से पहले ऑनलाइन लीक का हिस्सा बन गए हैं। इस बार दोनों स्मार्टफोन्स के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की जानकारी UK बेस्ड रिटेलर लिस्टिंग के जरिए सामने आए हैं।
बैक पैनल की बात करें, तो फोन में डुअल-टोन हॉरिजन्टल कैमरा स्ट्राइप दी गई है, जिसमें टॉप पर बेज कलर, बीच में ब्लैक कलर पैनल और निचले हिस्से पर व्हाइट कलर मौजूद है। निचले हिस्से के सफेद पैनल पर Google लोगो दिया गया है।
जहां Google Pixel 5a स्मार्टफोन अगस्त महीने में लॉन्च हो सकता है, वहीं Google Pixel 6 और Google Pixel 6 Pro को लेकर माना जा रहा है कि यह अक्टूबर महीने में लॉन्च किया जाएगा। इन दो स्मार्टफोन को लेकर कहा जा रहा है कि यह फ्लैगशिप स्तर के फोन होंगे।
Google Pixel 6 Pro और Pixel 6 फोन के बैक पैनल पर डुअल-टोन लैंडस्कैप दिया है, जिसमें टॉप पर ऑरेंज कलर, ब्लैक कलर पैनल के साथ हॉरिजॉन्टल कैमरा मॉड्यूल और बाकि के निचले हिस्से में सफेद रंग का बैक पैनल देखा जा सकता है जिसमें Google लोगो भी दिया गया है।