Google Pixel 6 सीरीज़ इस साल लॉन्च की जा सकती है, जिसमें Google Pixel 6 और Google Pixel 6 Pro स्मार्टफोन शामिल होंगे। इन दोनों ही फोन से जुड़ी कई लीक्स ऑनलाइन सामने आती रहती हैं, मई महीने में दोनों फोन के कथित रेंडर्स और स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक हुए थे। जिसके जरिए यह देखा गया था कि यह फोन देखने में कैसे होंगे और इनके फीचर्स क्या होंगे। वहीं, लेटेस्ट लीक में Google Pixel 6 Pro की लाइव तस्वीरें लीक हुई हैं, जिसमें फोन का फ्रंट और बैक पैनल दोनों को ही देखा जा सकता है।
Gizmochina की लेटेस्ट
रिपोर्ट में
Google Pixel 6 Pro की इस लीक तस्वीर की जानकारी दी गई है। लीक तस्वीर में देखा जा सकता है कि फोन के बैक पैनल पर नीचे की तरफ “GR1YH” मॉडल नंबर स्थित है। पिछली कुछ रिपोर्ट्स में जानकारी दी गई थी कि यह मॉडल नंबर आगामी गूगल पिक्सल फोन से जुड़ा होगा, जिसका कोडनेम Raven है। इस कोडनेम को लेकर माना जा रहा है कि यह गूगल पिक्सल 6 प्रो फोन हो सकता है। ऐसे में लीक हुई तस्वीरों को लेकर माना जा रहा है कि यह गूगल पिक्सल 6 प्रो की हो सकती है।
तस्वीर में यह फोन होल-पंच डिस्प्ले के साथ देखा जा सकता है, जिसमें डिस्प्ले के किनारे घुमावदार है। फोन में किसी प्रकार का फिंगरप्रिंट स्कैनर नहीं दिया गया है, तो उम्मीद की जा सकती है कि यह फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट से लैस हो सकता है। बैक पैनल की बात करें, तो फोन में डुअल-टोन हॉरिजन्टल कैमरा स्ट्राइप दी गई है, जिसमें टॉप पर बेज कलर, बीच में ब्लैक कलर पैनल और निचले हिस्से पर व्हाइट कलर मौजूद है। निचले हिस्से के सफेद पैनल पर Google लोगो दिया गया है। कैमरा मॉड्यूल की बात करें, तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेंसर मौजूद होंगे, जिसके साथ एलईडी फ्लैश मौजूद होगा।
बता दें,
लीक हुई लाइव तस्वीरें मई महीने में सामने आ चुके CAD-आधारित रेंडर्स से मिलती है, इससे यह तो संभावना होती है कि फोन का डिज़ाइन कुछ ऐसा ही होगा।
फोन की लाइव तस्वीरों के अलावा, फोन के फीचर्स भी ऑनलाइन
लीक हुए है जिसके मुताबिक पिक्सल 6 प्रो फोन Android 12 OS पर काम करेगा। इसमें 6.71 इंच पी-ओलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है। यह फोन गूगल के प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 12 जीबी रैम और 512 जीबी तक स्टोरेज मिल सकती है। लीक तस्वीरों के अनुसार फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया जाएगा, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी, 48 मेगापिक्सल का सेकेंडरी और 12 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा शामिल हो सकता है। फोन की बैटरी 5,000 एमएएच की हो सकती है।