गूगल (Google) के पिक्सल (Pixel) स्मार्टफोन्स ने दुनियाभर में लोकप्रियता पाई है, लेकिन भारत में ये वो मुकाम नहीं पा सके हैं, जो आईफोन और सैमसंग के फ्लैगशिप्स को मिला है। साल 2018 में आए Pixel 3 और Pixel 3 XL स्मार्टफोन्स पसंद तो काफी किए गए, लेकिन बिक्री के मामले में रिकॉर्ड नहीं बना पाए। इस साल गूगल ने स्ट्रैटिजी बदली है। कुछ महीनों पहले उसने Pixel 6a स्मार्टफोन को मिड रेंज में पेश किया, जिसे लोगों का अच्छा रेस्पॉन्स मिला। इसके बाद अब Pixel 7 और Pixel 7 Pro को भारत में लॉन्च किए जाने की तैयारी है। Google ने पिक्सल फोन को टीज करना शुरू कर दिया है। इनकी लॉन्चिंग 6 अक्टूबर को होगी।
जानकारी के अनुसार, Pixel 7 Pro स्मार्टफोन भारत में 3 कलर वैरिएंट्स में आएगा। इसे ओब्सीडियन, स्नो और हेजल कलर ऑप्शन के साथ लाया जाएगा। हालांकि आईफोन 14 के कलर ऑप्शंस से तुलना करें, तो यह काफी कम है। कलर वैरिएंट के अलावा गूगल के अपकमिंग स्मार्टफोन के डिजाइन का भी पता चला है। तस्वीरों पता चलता है कि पिक्सल 7 का डिजाइन काफी हद तक उसके पहले आए मॉडल्स के जैसा ही है।
हाल ही में स्पेक्स शीट के लीक में खुलासा किया गया था कि नए फोन में ज्यादा कुछ नहीं बदला है। Pixel 7 Pro को अपग्रेडेड Tensor G2 प्रोसेसर से लैस किया जा सकता है, जिससे इसकी परफॉर्मेंस और शानदार होने की उम्मीद है। यह 12जीबी रैम से लैस होगा, जिसमें इंटरनल स्टोरेज के तौर पर 128 जीबी और 256 जीबी ऑप्शन होंगे। फोन में 6.7 इंच का QHD+ OLED डिस्प्ले मिलने की बात कही जा रही है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा।
बताया जाता है कि Pixel 7 Pro में 5000mAh की बैटरी ही दी जाएगी। यह 30W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करता है। कैमरा सेटअप में अहम बदलाव इमेज सेंसर का हो सकता है। बताया जाता है कि गूगल इस बार Sony IMX582 सेंसर की जगह टेलीफोटो कैमरा के लिए 48MP के सैमसंग GM1 सेंसर का इस्तेमाल करेगी। इसके अलावा फोन में 50MP का मेन कैमरा और 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा होंगे। सेल्फी कैमरा 11MP का होगा।
Pixel 7 और Pixel 7 Pro के भारत में दाम क्या होंगे, यह अभी जानकारी नहीं है। गूगल की पिछली पिक्सल डिवाइसेज आईफोन्स से मुकाबला करती रही हैं। ऐसे में नए पिक्सल फोन भी नए आईफोन्स और सैमसंग की S22 सीरीज की प्रीमियम डिवाइसेज से मुकाबला कर सकते हैं।