Oppo Reno 14 Pro 5G भारत में लॉन्च, मजबूत बैटरी और हाई रैम के साथ कीमत है हैरान करने वाली
Oppo ने आज भारत में आयोजित एक इवेंट में Reno 14 सीरीज से पर्दा उठाया, जिसमें Reno 14 5G के साथ Reno 14 Pro 5G मॉडल शामिल हैं। भारत में यह मॉडल 49,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च हुआ है, जिसमें 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलती है। 12GB + 512GB वेरिएंट की कीमत 54,999 रुपये रखी गई है। हैंडसेट Flipkart, Amazon, Oppo के ऑफिशियल स्टोर्स और अन्य पार्टनर रिटेलर्स पर 8 जुलाई से टाइटेनियम ग्रे और पर्ल व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। कुछ ऑफर्स भी हैं, जिनमें शुरुआती सेल में कार्ड के साथ 10 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी। वहीं, नो‑कॉस्ट EMI ऑप्शन भी हैं।