चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Oppo के Reno 12 Pro 5G की गुरुवार से देश में बिक्री शुरू हो गई है। कंपनी ने नई Reno सीरीज को पिछले सप्ताह लॉन्च किया था। इसमें बेस मॉडल Oppo Reno 12 5G शामिल है। इस स्मार्टफोन में AMOLED डिस्प्ले 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ है। इसकी ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ( AI) से जुड़े कुछ फीचर्स के साथ है।
इस स्मार्टफोन के 12 GB के RAM और 256 GB की स्टोरेज वाले वेरिएंट का प्राइस 36,999 रुपये और 12 GB RAM + 512 GB का 40,999 रुपये का है। इसे Space Brown और Sunset Gold कलर्स में उपलब्ध कराया गया है। इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स साइट Flipkart,
कंपनी की वेबसाइट और प्रमुख रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा। इस स्मार्टफोन को HDFC Bank, ICICI Bank, One Card, Kotak Bank, Bank of Baroda और DBS के कार्ड्स के इस्तेमाल से खरीदने पर 4,000 रुपये तक का इंस्टेंट कैशबैक मिलेगा। इसके लिए नौ महीने की नो-कॉस्ट EMI का भी विकल्प है। Reno 12 Pro 5G के लिए एक्सचेंज ऑफर फ्लिपकार्ट पर 36,400 रुपये तक सीमित है।
Reno 12 Pro 5G के स्पेसिफिकेशंस
डुअल सिम (नैनो) वाला यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड ColorOS 14.1 पर चलता है। इसमें 6.7 इंच फुल HD+ (1,080 x 2,412 पिक्सल) क्वाड-कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले 120 Hz तक के रिफ्रेश रेट के साथ है। इसके डिस्प्ले के लिए HDR10+ सपोर्ट है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर ऑक्टाकोर MediaTek Dimensity 7300 दिया गया है। Reno 12 Pro 5G में 12 GB तक LPDDR4X RAM और 512 GB की UFS 3.1 स्टोरेज है।
इस
स्मार्टफोन की ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का Sony LYT600 प्राइमरी कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ है। इसमें 8 मेगापिक्सल का Sony IMX355 अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा और 50 मेगापिक्सल Samsung S5KJN5 टेलीफोटो कैमरा भी है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 50 मेगापिक्सल का Samsung S5KJN5 कैमरा है। इसकी कैमरा यूनिट कुछ AI फीचर्स के साथ है। इसमें सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन की 5,000 mAh की बैटरी 80 W SuperVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करती है। पिछले कुछ वर्षों में Oppo की बिक्री तेजी से बढ़ी है।