Oppo Reno 6 सीरीज़ भारत में 14 जुलाई को लॉन्च की जाने वाली है, जिसमें Oppo Reno 6 और Oppo Reno 6 Pro स्मार्टफोन शामिल हो सकते गहैं। हालांकि, सीरीज़ लॉन्च से पहले Oppo Reno 6 Pro 5G की एक अनबॉक्सिंग वीडियो यूट्यूब पर पर लीक हुई है, जिसमें स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन के साथ-साथ इसकी कथित कीमत का भी खुलासा किया गया है। लीक जानकारी के मुताबिक, यह स्मार्टफोन दो कॉन्फिग्रेशन के साथ दस्तक दे सकता है, 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज मौजूद होगा।
OPPO Reno 6 Pro 5G price in India
Satzomake Unbox नामक यूट्यूबर द्वारा
यूट्यूब पर कथित रूप से OPPO Reno 6 Pro 5G की एक अनबॉक्सिंग वीडियो शेयर की गई है। इस वीडियो में न केवल ओप्पो रेनो 6 प्रो 5जी के स्पेसिफिकेशन बल्कि इसकी कीमत भी जानकारी दी गई है। वीडियो में CPH2249 मॉडल नंबर को लेकर उल्लेख किया गया है कि यह 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन के साथ आएगा। वहीं, फोन के बॉक्स पर इसकी भारतीय कीमत 46,990 रुपये लिस्ट है।
Oppo Reno 6 Pro 5G specifications
नए ओप्पो रेनो 6 प्रो 5जी में 6.55 इंच का एस-ओमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ होगा। यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 1200 प्रोसेसर से लैस है, जिसे 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए ओप्पो रेनो 6 प्रो 5जी फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर, दो 2 मेगापिक्सल के सेंसर शामिल होंगे। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है।
फोन में डुअल-सेल 4,500 एमएएच की बैटरी होगी, जिसके साथ 65 वॉट SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट मौजूद होगा। फोन का डायमेंशन 160 x 73.1 x 7.6mm और भार 177 ग्राम होगा।