Oppo Find N5 अगले 2 हफ्तों में होगा लॉन्च! दुनिया के सबसे पतले फोल्डेबल फोन का टीजर वीडियो आउट
वीबो पर Zhou Yibao का लेटेस्ट पोस्ट कहता है कि Oppo Find N5 को चीन में अगले दो हफ्तों में लॉन्च किया जाएगा, जिसका मतलब है कि फोन 19 या 20 फरवरी के आसपास लॉन्च हो सकता है। हालांकि, इसकी सटीक लॉन्च डेट के आने वाले दिनों में सामने आने की उम्मीद है। Oppo ने एक अन्य पोस्ट में एक वीडियो शेयर किया, जो Find N5 के पतले डिजाइन को टीज करता है। इसमें दिखाया गया है कि Find N5 अपने पिछले जनरेशन के मॉडल, Find N3 की तुलना में और अधिक पतला होगा।