Oppo Find N5 का लॉन्च आखिरकार कंफर्म हो गया है। कंपनी का यह फोल्डेबल फोन काफी समय से लीक्स और अफवाहों में छाया हुआ है। लेकिन अब ओप्पो ने सारी अटकलों पर विराम लगाते हुए इसकी लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया है। फोन 20 फरवरी को लॉन्च होगा। घरेलू मार्केट में दस्तक देने वाला कंपनी का यह अपकमिंग फोल्डेबल डिवाइस तीन रंगों में आने वाला है। इसके साथ ही Oppo Watch X2 के लॉन्च होने की भी बात सामने आ रही है। आइए जानते हैं Oppo Find N5 के बारे में खास बातें।
Oppo Find N5 फोल्डेबल फोन 20 फरवरी को लॉन्च होने जा रहा है। यानी 10 दिन बाद यह मार्केट में पेश हो चुका होगा। फोन की लॉन्च डेट के साथ ही
कंपनी ने इसका
ऑफिशियल पोस्टर भी रिलीज कर दिया है जिसमें फोन का डिजाइन कंफर्म हो गया है। इसके लिए
प्री-ऑर्डर चीन में शुरू हो चुके हैं। Oppo Find N5 तीन शेड्स- Dusk Purple, Jade White और Satin Black में लॉन्च होगा। फोन में पिछले मॉडल Oppo Find N3 की तुलना में कैमरा मॉड्यूल का डिजाइन बदला नजर आ रहा है।
Oppo Find N5 में राउंड कैमरा मॉड्यूल मिलने वाला है जिसमें तीन कैमरा होंगे और एक LED फ्लैश यहां प्लेस होगा। इसके सेंटर में Hasselblad लोगो दिया गया है। फोन में अलर्ट स्लाइडर और साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलने वाला है। अभी तक उपलब्ध जानकारी के अनुसार, कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का सबसे स्लिम फोल्डेबल मोबाइल फोन होगा जिसकी मोटाई फोल्डेड स्टेट में भी 9.2mm होगी। फोन में Snapdragon 8 Elite चिपसेट होगा।
ओप्पो का Find N5 5,600mAh बैटरी से लैस होगा। फोन में 80W वायर्स फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग फीचर मिलने की संभावना है। फोन में 16GB LPDDR5x RAM और 1TB UFS 4.0 स्टोरेज मिल सकती है। यह एंड्रॉयड 15 बेस्ड ColorOS 15 पर रन करेगा। इसमें DeepSeek-R1 का सपोर्ट संभावित है।
कैमरा की बात करें तो इसके रियर में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा OIS सपोर्ट के साथ आ सकता है। साथ में 50 मेगापिक्सल का कैमरा अल्ट्रावाइड सेंसर के रूप में आ सकता है। तीसरा सेंसर 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा बताया जा रहा है जिसमें 3X ऑप्टिकल जूम होगा। फोन में IPX9 रेटिंग देखने को मिल सकती है।