• होम
  • मोबाइल
  • ख़बरें
  • Oppo Find N5 फोल्‍डेबल स्‍मार्टफोन में मिलेगी बड़ी बैटरी, होंगे 50MP वाले 3 कैमरा, जानें डिटेल

Oppo Find N5 फोल्‍डेबल स्‍मार्टफोन में मिलेगी बड़ी बैटरी, होंगे 50MP वाले 3 कैमरा, जानें डिटेल

Oppo Find N5 में क्‍वॉलकॉम 8 एलीट प्रोसेसर होगा। फोन में 50 मेगापिक्‍सल वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है।

Oppo Find N5 फोल्‍डेबल स्‍मार्टफोन में मिलेगी बड़ी बैटरी, होंगे 50MP वाले 3 कैमरा, जानें डिटेल

Oppo Find N5 में क्‍वॉलकॉम 8 एलीट प्रोसेसर दिया जा सकता है। (सांकेतिक तस्‍वीर)

ख़ास बातें
  • Oppo Find N5 अगले साल हो सकता है लॉन्‍च
  • Oppo Find N5 के प्रमुख स्‍पेसिफ‍िकेशंस आए सामने
  • बड़ी बैटरी के साथ पेश की लाइटवेट डिवाइस
विज्ञापन
फोल्‍डेबल स्‍मार्टफोन्‍स का मार्केट अभी भी प्रीमियम यूजर्स तक सिमटा हुआ है। टेक्‍नो जैसे ब्रैंड्स ने कीमतों में थोड़ा ब्रेक लगाने की कोशिश की है, लेकिन सैमसंग और चाइनीज मेकर्स अभी भी लाख रुपये से ऊपर की डिवाइस लॉन्‍च कर रहे हैं। ओपो भी इस सेगमेंट में दमदार बनना चाहती है। हाल ही में Oppo Find सीरीज के प्रोडक्‍ट हेड झोउ यिबाओ (Zhou Yibao) ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म वीबो (Weibo) पर यूजर्स से फोल्‍डेबल स्‍मार्टफोन को लेकर उनकी प्रतिक्र‍िया जानी। गिजमोचाइना के अनुसार, झोउ ने नेक्‍स्‍ट-जेन फोल्‍डेबल स्‍मार्टफोन के सबसे प्रत्‍याशित अपग्रेड पर सवाल किया। यह एक पोल था जिसमें फोन की वेट, परफॉर्मेंस, बैटरी लाइफ, वायरलैस चार्जिंग और एआई जैसे पहलुओं को शामिल किया गया था। 

इसके साथ ही डिजिटल चैट स्‍टेशन ने Oppo Find N5 के प्रमुख स्‍पेसिफ‍िकेशंस शेयर किए हैं। इससे अनुमान मिलता है कि कंपनी नया फोल्‍डफोन डेवलप कर रही है। उसे अगले साल पेश किया जाएगा। इससे पहले एक ओपो पोल से अनुमान मिला था कि कंपनी ने अपने अपकमिंग फोल्‍डेबल फोन के लिए Oppo Find N5 moniker नाम चुना होगा। 

टिप्‍सटर DCS का कहना है कि Oppo Find N5 में क्‍वॉलकॉम 8 एलीट प्रोसेसर होगा। फोन में 50 मेगापिक्‍सल वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें पेरिस्‍कोप टेलिफोटो कैमरा भी होगा। यह फोन वायरलैस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा और लेटेस्‍ट ColorOS 15 पर रन करेगा। 

कहा जाता है कि ओपो के पिछले फोल्‍ड के मुकाबले अपकमिंग फोल्‍ड फोन ज्‍यादा हल्‍का, पतला होगा और बेहतर बैटरी लाइफ के साथ आएगा। गिरने पर यह टूटे ना, इसके लिए भी फोन में इंतजाम किए जाएंगे और IPX8 रेटिंग फोन को मिलेगी, जो इसे वॉटरप्रूफ बनाएगी। 

इससे पहले DCS ने बताया था कि Find N5 में 5700एमएएच की बैटरी होगी। एक अन्‍य लीक में इसके 6000mAh होने की बात है। फोन को अगले साल की पहली तिमाही में लाया जा सकता है। 
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

प्रेम त्रिपाठी

प्रेम त्रिपाठी Gadgets 360 में चीफ सब एडिटर हैं। 10 साल प्रिंट मीडिया ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. TCL ने लॉन्च किए 55-इंच से 85-इंच तक साइज वाले 4 QD-Mini LED 4K TV, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
  2. Lava Blaze Duo 5G: 2 स्क्रीन, 5000mAh बैटरी और 8GB तक रैम वाला स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानें कीमत
  3. Xiaomi 15 Ultra में कंपनी देगी अबतक की सबसे बड़ी बैटरी! लीक में खुलासा
  4. OnePlus Ace 5s को 7000mAh बैटरी के साथ अगले साल अप्रैल में किया जाएगा लॉन्च! इन स्मार्टफोन को देगा टक्कर
  5. Realme 14 Pro+ में मिलेगी 80W की फास्‍ट चार्जिंग! बहुत जल्‍द होगा लॉन्‍च
  6. Oppo Find N5 फोल्‍डेबल स्‍मार्टफोन में मिलेगी बड़ी बैटरी, होंगे 50MP वाले 3 कैमरा, जानें डिटेल
  7. इंफोसिस के नारायण मूर्ति ने एक सप्ताह में 70 घंटे वर्क की जरूरत को दोहराया
  8. BSNL की वित्तीय स्थिति हो रही मजबूत, अगले वर्ष लॉन्च होगी 5G सर्विस
  9. HMD ने टाइट बजट रखने वालों के लिए पेश किया 5000mAh बैटरी, 4GB रैम और 13MP कैमरा वाला Arc स्मार्टफोन!
  10. OnePlus Ace 5 और Ace 5 Pro लॉन्‍च होंगे 26 दिसंबर को! जानें प्रमुख फीचर्स
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »