Oppo फरवरी या मार्च में अपने अगले फोल्डेबल फ्लैगशिप Oppo Find N5 को पेश करने की तैयारी कर रहा है। यह स्मार्टफोन दुनिया का सबसे स्लिम फोल्डेबल होने के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट पर चलने वाला पहला डिवाइस है। यह IPX6, IPX8 और IPX9 रेटिंग वाटर रेसिस्टेंस से भी लैस होगा जो किसी फोल्डेबल फोन में पहली बार है। आइए Oppo Find N5 के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Oppo Find N5 के साथ Watch X2 देगी दस्तक
Oppo की Find सीरीज के प्रोडक्ट मैनेजर झोउ यिबाई ने अब पुष्टि की है कि Oppo Find N5 एक व्हाइट कलर वर्जन में आएगा। इसकी पुष्टि वीबो पर उनकी हालिया पोस्ट पर कमेंट के जरिए हुई है। रिपोर्ट्स यह भी सुझाव देती हैं कि लाइनअप में एक ब्लैक मॉडल भी हो सकता है। झोउ ने यह भी साफ किया कि Find N5 फोन Oppo Watch X2 के साथ लॉन्च होगा। TENAA सर्टिफिकेशन से पता चला है कि स्मार्टवॉच में ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग फीचर और सर्कुलर डायल डिजाइन मिल सकता है।
Oppo Find N5 Specifications (Expected)
Oppo Find N5 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट से लैस होगा। रिपोर्टों से पता चला है कि यह SoC के 7-कोर वेरिएंट का उपयोग कर सकता है। जानकारी गीकबेंच से आई हैं, जहां डिवाइस ने सिंगल कोर टेस्ट में 3083 और मल्टी-कोर टेस्ट में 8865 स्कोर किया। दुनिया के सबसे स्लिम फोल्डेबल के दावे के बावजूद Oppo Find N5 में 5,700mAh की बड़ी बैटरी मिलने की अफवाह है, जो कि Find N3 में दी गई 4,805mAh बैटरी से अपग्रेड है, जिसका वजन 239 ग्राम है। फोन 80W वायर्ड और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट कर सकता है।
कैमरा की बात करें तो Find N5 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलने की बात कही गई है, जिसमें जूम शूट के लिए पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस भी शामिल है। डिजाइन के मामले में काफी हद तक पहले जैसा हो सकता है। फोल्डेबल में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर बरकरार रहेगा, जबकि इसकी इंटरनल और एक्सटरनल दोनों स्क्रीन अपने पिछले मॉडल की तरह फ्लैट डिजाइन से लैस होंगी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।