OnePlus 13 की कीमत होगी OnePlus 12 के बराबर! भारत में लॉन्च से पहले लीक हुआ बॉक्स प्राइस
X पर एक यूजर ने एक पोस्ट के जरिए OnePlus 13 के रिटेल बॉक्स प्राइस को लीक किया। सोर्स का हवाला देते हुए टिप्सटर ने बताया, अपकमिंग OnePlus फ्लैगशिप के 12GB + 256GB वेरिएंट के बॉक्स में कीमत 70,999 रुपये होगी। हालांकि, बता दें कि लगभग सभी मामलों में स्मार्टफोन को बेचे जाने वाली असल कीमत बॉक्स में लिखी कीमत से कम होती है। टिप्सटर ने आगे यह कयास लगाया है कि OnePlus 13 के 12GB + 256GB वेरिएंट का सेलिंग प्राइस 64,999 रुपये हो सकता है।