• होम
  • मोबाइल
  • ख़बरें
  • Apple के सबसे प्रीमियम टैबलेट से भी पतला होगा Oppo का अपकमिंग फोल्डेबल फोन! सोशल मीडिया में शेयर की गई फोटो

Apple के सबसे प्रीमियम टैबलेट से भी पतला होगा Oppo का अपकमिंग फोल्डेबल फोन! सोशल मीडिया में शेयर की गई फोटो

वर्तमान में Honor Magic V3 कथित तौर पर दुनिया का सबसे पतला फोल्डेबल डिवाइस है, जो अनफोल्ड होने पर 4.35mm होता है।

Apple के सबसे प्रीमियम टैबलेट से भी पतला होगा Oppo का अपकमिंग फोल्डेबल फोन! सोशल मीडिया में शेयर की गई फोटो

Photo Credit: Oppo

ख़ास बातें
  • Apple का अब तक लॉन्च किया गया सबसे पतला डिवाइस है iPad Pro (M4)
  • Apple के इस टैबलेट की मोटाई 5.1mm है
  • लीक्स की मानें तो Oppo Find N5 अनफोल्ड होने पर लगभग 4mm मोटा होगा
विज्ञापन
Oppo Find N5 को कंपनी ने अब उसके स्लिम बिल्ड के लिए टीज करना शुरू कर दिया है। हाल ही में कंपनी ने इस स्मार्टफोन के पतले डिजाइन की तुलना Apple 16 Pro Max के साथ की थी और अब एक वरिष्ठ कार्यकारी ने इसकी तुलना iPad Pro (M4) के साथ की है। बता दें कि ऐसा माना जा रहा है कि अनफोल्ड होने पर Oppo Find N5 की मोटाई मात्र 4mm होगी। यदि ऐसा सच होता है तो यह मौजूदा दुनिया के सबसे पतले फोल्डेबल फोन, Honor Magic V3 का खिताब छीन लेगा। हाल ही में Find N5 के कुछ लाइव इमेज भी लीक हुए थे, जिसमें इसका डिजाइन दिखाई दिया था। OnePlus Oppo Find N5 को Open 2 के नाम से रीबैज करके लॉन्च कर सकती है।

Oppo के ओवरसीज मार्केटिंग, सेल्स एंड सर्विसेज के अध्यक्ष, बिली झांग ने X पर एक पोस्ट में अपकमिंग Oppo Find N5 की तुलना Apple के अब तक लॉन्च किए गए सबसे पतले डिवाइस, यानी iPad Pro (M4) के साथ की। Apple के इस टैबलेट की मोटाई 5.1mm है। फिलहाल Oppo ने Find N5 की मोटाई का आधिकारिक तौर पर खुलासा नहीं किया है, लेकिन लीक्स की मानें तो यह फोन अनफोल्ड होने पर लगभग 4mm मोटा होगा।
 

बता दें कि वर्तमान में Honor Magic V3 कथित तौर पर दुनिया का सबसे पतला फोल्डेबल डिवाइस है, जो अनफोल्ड होने पर 4.35mm होता है। यदि लीक सही साबित होते हैं, तो यह खिताब जल्द Oppo Find N5 ऊर्फ OnePlus Open 2 के पास हो सकता है।

इससे पहले Oppo Find N5 की तुलना iPhone 16 Pro Max के साथ भी की जा चुकी है, जो असल में 8.25mm मोटा है। Oppo के मुख्य प्रोडक्ट ऑफिसर और OnePlus के संस्थापक पीट लाउ ने इस महीने की शुरुआत में X पर एक अन्य पोस्ट में लिखा था, "दुनिया का सबसे पतला फोल्डेबल आ रहा है।"

इसके अलावा, कुछ दिन पहले Oppo Find N5 की लाइव इमेज लीक हुए थे। लीक हुई इमेज में फोन के डिस्प्ले और कैमरा मॉड्यूल को देखा गया था, जिससे पता चला था कि फोन फोल्डेड स्थिति में कितना पतला नजर आएगा। फोल्ड होने पर इसकी मोटाई 9.2mm बताई गई है। फोटो से पता चला था कि कंपनी ने इस बार कैमरा बम्प को काफी घटा दिया है। साइड व्यू देखने पर पता चला था कि फोन में अलर्ट स्लाइडर भी होगा, जो कि लेफ्ट स्पाइन पर मौजूद होगा। राइट स्पाइन पर इसके वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन शामिल होंगे। पावर बटन में ही फिंगरप्रिंट स्कैनर मिल सकता है। 

फोन में फ्लैट OLED पैनल मिल सकता है। इसके टॉप और बॉटम में दो स्पीकर दिखाई दिए थें। बॉटम में माइक्रोफोन भी दिखाई दिया था। साथ में यूएसबी टाइप सी पोर्ट और सिम स्लॉट भी मौजूद थें। इस फोल्डेबल फोन को चीन के 3C सर्टीफिकेशन में स्पॉट किया जा चुका है। फोन के Snapdragon 8 Elite चिपसेट पर काम करने की खबर है। माना जा रहा है कि इनमें 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा, साथ ही 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी होगा। फोन के 5,700mAh की बड़ी बैटरी के साथ आने की संभावना है।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: Oppo Find N5, Oppo Find N5 design, OnePlus Open 2
नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. सोशल मीडिया पर कंटेंट को ब्लॉक करने के रूल्स की पड़ताल करेगा सुप्रीम कोर्ट 
  2. क्रिप्टो मार्केट में आ सकती है तेजी, ट्रंप की क्रिप्टोकरेंसी का रिजर्व बनाने की तैयारी
  3. Samsung Galaxy A36 5G, Galaxy A56 5G इस कीमत में साथ भारत में खरीदने के लिए हुए उपलब्ध, जानें लॉन्च ऑफर्स
  4. स्कूलों में स्मार्टफोन पर पूरी तरह बैन सही नहीं! कोर्ट ने जारी की गाइडलाइन्स
  5. Blinkit की 10 मिनट में एंबुलेंस की सर्विस ने बचाया मरीज का जीवन
  6. बच्चों के डाटा प्राइवेसी को लेकर यूके कर रहा TikTok और Reddit की जांच
  7. OnePlus Red Rush Days Sale: OnePlus 13, OnePlus 12 से लेकर वॉच और ईयरबड पर 10 हजार तक डिस्काउंट
  8. Google कर्मचारियों को 60 घंटे काम करने की सलाह, को-फाउंडर ने बताई ये वजह
  9. स्पेस में फंसी एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स की इस महीने होगी वापसी, NASA कर रही तैयारी
  10. Samsung का तगड़ा एक्सचेंज प्रोग्राम! Galaxy S25 Ultra खरीदने पर Rs 15 हजार तक का लॉयल्टी बोनस
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »