OnePlus 13 और OnePlus 3R को भारत में मंगलवार, 7 जनवरी को लॉन्च किया जाना है। इनमें से फ्लैगशिप डिवाइस को चीन में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है और 13R को देश में चीन में हाल ही में लॉन्च हुए
OnePlus Ace 5 के रीबैज के रूप में लाया जाएगा, लेकिन कुछ बदले हुए स्पेसिफिकेशन्स के साथ। ऐसे में हम काफी हद तक अपकमिंग OnePlus फ्लैगशिप के बारे में कई जानकारियां रखते हैं। इनकी कीमत का खुलासा लॉन्च के समय होने की उम्मीद है, लेकिन उससे पहले अब एक भारतीय टिप्सटर ने OnePlus 13 के रिटेल बॉक्स की कीमत को लीक किया है।
X पर यूजर अभिषेक यादव (@yabhishekhd) ने एक
पोस्ट के जरिए OnePlus 13 के रिटेल बॉक्स प्राइस को लीक किया। सोर्स का हवाला देते हुए टिप्सटर ने बताया, अपकमिंग OnePlus फ्लैगशिप के 12GB + 256GB वेरिएंट के बॉक्स में कीमत 70,999 रुपये होगी। हालांकि, बता दें कि लगभग सभी मामलों में स्मार्टफोन को बेचे जाने वाली असल कीमत बॉक्स में लिखी कीमत से कम होती है। टिप्सटर ने आगे यह कयास लगाया है कि OnePlus 13 के 12GB + 256GB वेरिएंट का सेलिंग प्राइस 64,999 रुपये हो सकता है।
OnePlus 13 के भारत में बेस 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ एक 16GB + 512GB कॉन्फिगरेशन में आने की उम्मीद है। अभी तक कंपनी की ओर से अपकमिंग फोन की कीमत को लेकर किसी प्रकार का इशारा नहीं दिया गया है।
बता दें कि
OnePlus 12 के 12GB + 256GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट को भारत में 64,999 रुपये और 16GB + 512GB वेरिएंट को 69,999 रुपये में
लॉन्च किया गया था। यदि लेटेस्ट लीक सच होता है, तो ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप को समान कीमत में पेश करने की तैयारी कर रही है।
OnePlus 13 को भारत में चीन के समान
स्पेसिफिकेशन्स के साथ लॉन्च किया जाना है, लेकिन OnePlus 13R कथित तौर पर भारत में OnePlus Ace 5 की तुलना में कुछ बदले हुए हार्डवेयर के साथ कदम रखेगा। OnePlus 13R की Amazon माइक्रोसाइट बताती है कि फोन Ace 5 में मौजूद 6400mAh बैटरी के बजाय 6000mAh बैटरी के साथ आने वाला है। इतनी ही कैपेसिटी OnePlus 13 में भी मिलती है।