OnePlus Watch 3 सिंगल चार्ज में 16 दिन चलेगी! 18 फरवरी को होगी लॉन्च, जानें खास फीचर्स
OnePlus Watch 3 का ग्लोबल लॉन्च 18 फरवरी के लिए तय हो गया है। स्मार्टवॉच में स्टेनलैस स्टील की बॉडी होगी। नेविगेशन के लिए रोटेटिंग क्राउन बटन मौजूद होगा। स्मार्टवॉच में 2D Sapphire Crystal डिस्प्ले देखने को मिलेगा। वॉच में Snapdragon W5 चिप देखने को मिलेगी। इसमें 2GB रैम, 32GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। इसमें 631mAh की बैटरी होगी। यह पावर सेविंग मोड में 16 दिन तक बैकअप दे सकेगी।