OnePlus ने OnePlus Watch 3 स्मार्टवॉच को मार्केट में लॉन्च कर दिया है। कंपनी की यह स्मार्टवॉच 1.5 इंच के LTPO AMOLED डिस्प्ले के साथ आती है जिसमें 2200 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है। इसमें कई तरह के हेल्थ फीचर्स जैसे हार्ट रेट मॉनिटरिंग, स्लीप मॉनिटरिंग, ब्लड ऑक्सीजन लेवल ट्रैकिंग, रिस्ट टेम्परेचर ट्रैकिंग आदि दिए गए हैं। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में यह 120 घंटे का बैकअप दे सकती है। यानी कि एक बार के चार्ज में यह स्मार्टवॉच लगभग 5 दिन का बैकअप दे सकती है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में।
OnePlus Watch 3 price
OnePlus Watch 3 की कीमत अमेरिका में 329.99 डॉलर (लगभग 28,500 रुपये) है। इसे कंपनी की
अधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। यह Emerald Titanium और Obsidian Titanium कलर वेरिएंट्स में आती है।
OnePlus Watch 3 specifications
OnePlus Watch 3 में 1.5 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 2200 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है। बिल्ड क्वालिटी की बात करें तो यह टाइटेनिय एलॉय बेजल के साथ आती है और बॉडी स्टील की है। इसमें नेविगेशन के लिए एक रोटेट हो सकने वाला क्राउन बटन दिया गया है। डिस्प्ले पर स्क्रैच आदि से बचाने के लिए सेफायर ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया है।
OnePlus Watch 3 में कई तरह के हेल्थ फीचर्स दिए गए हैं। इसमें रिस्ट टेम्परेचर सेंसर, 8-चैनल हार्ट रेट सेंसर, और 16 चैनल ब्लड ऑक्सीजन सेंसर दिया गया है। यह 60-सेकंड हेल्थ चेक-इन फीचर से लैस है जो कि कुछ ही पल में हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सीजन, स्लीप क्वालिटी, वेस्कुलर हेल्थ का क्विक डेटा दे देता है। स्मार्टवॉच में 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। इसमें खास तरह का जीपीएस सिस्टम लगा है जो बेहतर एक्यूरेसी के साथ काम करता है।
बैटरी लाइफ की बात करें तो स्मार्टवॉच में 631mAh की बैटरी लगी है जो सिंगल चार्ज में 120 घंटे का बैकअप दे सकती है। मोटे तौर पर यह लगभग 5 दिन तक चल सकती है। पावर सेवर मोड के साथ इसे 16 दिन तक भी चलाया जा सकता है। इसमें फास्ट चार्जिंग मोड भी है जो 10 मिनट के चार्ज में पूरे दिन का बैकअप दे सकता है। यह WearOS 5 पर रन करती है।