OnePlus जल्द अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज OnePlus Ace 5 को लॉन्च कर सकती है। एक रिपोर्ट के अनुसार, जाने-माने टिप्सटर- डिजिटल चैट स्टेशन (DCS) ने वनप्लस Ace 5 की परफॉर्मेंस को टेस्ट किया है। उनका दावा है कि सभी टेस्ट 20 डिग्री टेंपरेचर वाले एक कमरे में किए गए। उस दौरान स्क्रीन ब्राइटनैस को 440 निट्स पर लॉक कर दिया गया था। सभी टेस्ट परफॉर्मेंस मोड में किए गए। कैसा रहा वनप्लस Ace 5 का प्रदर्शन, आइए जानते हैं।
OnePlus Ace 5 फोन के रेंडर्स लॉन्च से पहले ऑनलाइन लीक हो गए हैं। इसमें रियर में सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल मिल सकता है। इसमें तीन कैमरा सेंसर मौजूद होंगे और साथ में LED फ्लैश भी होगा। इसमें मिडल में मेटल का फ्रेम होगा जबकि बॉडी सिरेमिक की होगी। फोन Sky Blue कलर में आ सकता है। इसमें 1.5K BOE OLED फ्लैट डिस्प्ले, 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट आ सकता है।
एक पॉपुलर टिपस्टर ने OnePlus Ace 5 सीरीज और अपकमिंग Ace सीरीज की बैटरी डिटेल्स को शेयर किया है। दावा किया गया है कि मिड-रेंज परफॉर्मेंस स्मार्टफोन 6,850mAh बैटरी या 7,000mAh सिंगल-सेल बैटरी के साथ आएंगे, जबकि हल्के वजन और स्लिम डिजाइन के साथ आने वाले मिड-रेंज हैंडसेट में 5,640mAh या 5,750mAh क्षमता की बैटरी मिलेगी।
OnePlus 13R को लेकर अभी मार्केट में ज्यादा खबरें नहीं है। हाल ही में OnePlus Ace 5 और Ace 5 Pro के स्पेसिफिकेशन्स को लीक किया गया था, जिसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि इनमें से Pro मॉडल चीन के लिए एक्सक्लूसिव होगा और वेनिला Ace 5 मॉडल को कंपनी ग्लोबल मार्केट में OnePlus 'R' मॉडल के रूप में लॉन्च कर सकती है। अब OnePlus 13R नाम से एक OnePlus मॉडल को SIRIM सर्टिफिकेशन मिला है।
OnePlus Ace 5 स्मार्टफोन सीरीज को नवंबर में लॉन्च किया जा सकता है। कहा जाता है कि कंपनी OnePlus Ace 5 और OnePlus Ace 5 Pro पर काम कर रही है। टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन ने दावा किया है दोनों फोन में स्नैपड्रैगन प्रोसेसर दिया जाएगा। इनमें 6000mAh की बैटरी और 1.5K रेजॉलूशन वाला डिस्प्ले हो सकता है। नई सीरीज में 50MP के मेन सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है।