चीनी मेकर OnePlus बहुत जल्द अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज
OnePlus Ace 5 को लॉन्च कर सकती है। एक रिपोर्ट के अनुसार, जाने-माने टिप्सटर- डिजिटल चैट स्टेशन (DCS) ने वनप्लस Ace 5 की परफॉर्मेंस को टेस्ट किया है। उनका दावा है कि सभी टेस्ट 20 डिग्री टेंपरेचर वाले एक कमरे में किए गए। उस दौरान स्क्रीन ब्राइटनैस को 440 निट्स पर लॉक कर दिया गया था। सभी टेस्ट परफॉर्मेंस मोड में किए गए। तो कैसा रहा वनप्लस Ace 5 का प्रदर्शन, आइए जानते हैं।
DCS ने ऑनर ऑफ किंग्स (Honor of Kings) को खेला। इस गेम ने अल्ट्रा-हाई ग्राफिक्स सेटिंग्स और 10V10 मोड में एवरेज 119.5 fps का फ्रेम रेट पाया और बैटरी खपत 3.38W रही, जो रेगुलर स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर से कम है। दावा है कि मीडियम से लो लोड के तहत इसका पावर मैनेजमेंट ‘स्नैपड्रैगन 8 एलीट' जैसे मौजूदा फ्लैगशिप के बराबर है।
इसी प्रकार से ‘जेनशिन इम्पैक्ट' खेलने के दौरान Ace 5 ने 4.8W बिजली खपत के साथ 60.2fps का एवरेज बनाए रखा। इसकी बिजली खपत भी 8जेन3 प्रोसेसर से कम थी। यानी इसकी परफॉर्मेंस ‘स्नैपड्रैगन 8 एलीट' के करीब है।
‘होनकाई: स्टार रेल' खेलने के दौरान हाईलोड परिदृश्यों में ऐस 5 का फ्रेम रेट घट-बढ़ रहा था। फिर भी वह 5.7W की बिजली खपत के साथ 55.2fps मैनेज करने में कामयाब रहा। यह ‘स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 3' से बेहतर था।
DCS का कहना है कि फोन में 1.5K रेजॉलूशन वाला 120Hz का BOE X2 फ्लैट डिस्प्ले होगा। फोन में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर तो होगा, लेकिन अपग्रेड्स के साथ। 16GB LPDDR5X RAM से फोन काे पैक किया जाएगा और यह 512GB UFS 4.0 स्टोरेज की पेशकश करेगा। गीकबेंच 6 के दौरान इस चिपसेट को सिंगल कोर में 2261 पॉइंट्स और मल्टी-कोर टेस्ट में 7188 पॉइंट्स मिले हैं।
Oneplus Ace 5 भले ही Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर से पैक होगा, लेकिन इसकी गेमिंग परफॉर्मेंस, रेगुलर ‘स्नैपड्रैगन 8 जेन' से ज्यादा होगी। कहने वाले इसे Snapdragon 8 Gen 3.5 भी कह रहे हैं।