OnePlus Ace 6T फोन 8000mAh बैटरी और 16GB तक रैम के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस
OnePlus ने चीन में अपनी Ace सीरीज का नया स्मार्टफोन OnePlus Ace 6T लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसमें 6.83-inch का 1.5K AMOLED डिस्प्ले दिया है, जो 60/90/120/144/165Hz तक की इंटेलिजेंट रिफ्रेश रेट स्विचिंग सपोर्ट करता है। फोन Snapdragon 8 Gen 5 SoC से लैस है। इसके साथ 16GB तक LPDDR5X RAM, नया सेल्फ-डेवपलप्ड Gaming Network Chip G2 और 3200Hz टच सैंपलिंग वाला टच चिप भी दिया गया है। कीमत की बात करें तो OnePlus Ace 6T की शुरुआती कीमत 2599 युआन (लगभग 33,150 रुपये) रखी गई है। इसके अलावा, कंपनी ने Genshin Impact Kamisato Ayaka Limited Edition भी पेश किया है, जिसकी कीमत 3699 युआन (लगभग 47,180 रुपये) है।