हैंडसेट निर्माता कंपनी वनप्लस ने OnePlus 6 स्मार्टफोन के लिए ऑक्सीजन ओएस 9.0.3 अपडेट को जारी कर दिया है। गौर करने वाली बात यह है कि अपडेट दिसंबर 2018 एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच के साथ आ रहा है। कंपनी द्वारा जारी लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट फोन में प्री-इंस्टॉल फीचर्स को इंप्रूव करेगा। OxygenOS 9.0.3 अपडेट को ओवर-द-एयर (OTA) के जरिए रोल आउट किया गया है।
OnePlus द्वारा फोरम पर पोस्ट किए
आधिकारिक चेंजलॉग के मुताबिक, OnePlus 6 के लिए जारी ऑक्सीजन 9.0.3 अपडेट कई इंप्रूवमेंट के साथ आ रहा है। कनेक्टिविटी अनुभव को बढ़ाने के लिए वाई-फाई और ब्लूटूथ स्टेबिलिटी को इंप्रूव किया गया है। नए सिक्योरिटी पैच के अलावा नाइटस्केप मोड को भी इंप्रूव किया गया है। याद करा दें कि, यह फीचर कंपनी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 6T में पहले से ही प्री-इंस्टॉल था लेकिन OnePlus 6 यूजर्स के लिए फीचर को नवंबर में
जारी किया गया था।
इस फीचर की मदद से लो-लाइट इमेज क्वालिटी बेहतर होती है। लेटेस्ट अपडेट के साथ वनप्लस 6 की स्लो-मोशन परफॉर्मेंस को इंप्रूव और इमेज प्रोसेसिंग को ऑप्टिमाइज़ किया गया है। इसी के साथ ब्लूटूथ हेडफोन के लिए ऑडियो ट्यूनर को भी फोन में जोड़ा गया है। ऑक्सीजन ओएस अपडेट के साथ कई बग को फिक्स किया गया है और कई चीजों को पहले की तुलना में बेहतर बनाया गया है।
वनप्लस ने फोरम पोस्ट पर इस बात को कंफर्म किया है कि OnePlus 6 के लिए जारी ऑक्सीजन ओएस 9.0.3 अपडेट को ओवर-द-एयर (OTA) के जरिए जारी किया गया है। अपडेट को बैच बनाकर रोल आउट किया गया है, ऐसे में सभी यूजर्स तक अपडेट पहुंचने में समय लग सकता है। अगर आपको अभी तक अपडेट का नोटिफिकेशन प्राप्त नहीं हुआ है तो आप Settings > System > Software updates में जाकर अपडेट की जांच कर सकते हैं। वनप्लस 6 यूजर्स को सलाह दी जाती है कि फोन को अपडेट करने से पहले डेटा का बैकअप जरूर रख लें।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।