OnePlus 6T अब भी भारत में कम कीमत पर बेचा जा रहा है। Amazon.in पर आयोजित हुई Fab Phones Fest Sale के दौरान वनप्लस 6टी (OnePlus 6T) को 34,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ बेचा जा रहा था। अमेज़न फैब फोन फेस्ट सेल 13 अप्रैल तक चली लेकिन अब भी Amazon पर OnePlus 6T को इसी दाम पर बेचा जा रहा है लेकिन साथ ही लिखा है- 'लिमिटेड टाइम डील'। OnePlus ब्रांड के इस फ्लैगशिप मॉडल को 37,999 रुपये के बजाय 34,999 रुपये में बेचा जा रहा है। अन्य वेरिएंट भी डिस्काउंट के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। एक बात जो गौर करने वाली है वह यह है कि कंपनी के ऑनलाइन स्टोर पर वनप्लस 6टी (OnePlus 6T) को इसकी असल कीमत के साथ ही लिस्ट किया गया है।
OnePlus 6T की भारत में कीमत, ऑफर्स
Amazon.in पर
वनप्लस 6टी (OnePlus 6T) का 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 34,999 रुपये, 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 37,999 रुपये और 8 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 41,999 रुपये में मिल रहा है। इन तीनों वेरिएंट की असल कीमत क्रमश: 37,999 रुपये, 41,999 रुपये और 45,999 रुपये है। इसके अलावा अमेज़न पर एक्सचेंज ऑफर और आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट और डेबिट ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 1,500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट और नो रश डिलीवरी के साथ 15 रुपये का अमेज़न पे कैशबैक मिलेगा।
Amazon Pay ICICI क्रेडिट कार्ड पर 8 जीबी रैम वेरिएंट को बिना ब्याज वाली ईएमआई के साथ खरीदा जा सकता है। हमने OnePlus 6T की कीमत में कटौती को लेकर
OnePlus को संपर्क किया है। फिलहाल, साफ नहीं है कि यह कटौती स्थाई है या अस्थाई।
OnePlus के नेक्सट-जेनरेशन फ्लैगशिप
OnePlus 7 स्मार्टफोन को लेकर अब तक कई लीक सामने आ चुके हैं। कुछ समय पहले सामने आए लीक से इस बात का पता चला था कि वनप्लस 7 (OnePlus 7) को
14 मई को लॉन्च किया जा सकता है। एक रिपोर्ट सामने आई थी जिसमें कहा गया था कि इस बार तीन वेरिएंट उतारे जाएंगे- OnePlus 7,
OnePlus 7 Pro और OnePlus 7 Pro 5G।
संभावित स्पेसिफिकेशन के अनुसार, यह फोन पॉप-अप सेल्फी कैमरा, तीन रियर कैमरे और 48 मेगापिक्सल सेंसर, स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर से लैस हो सकता है।