OnePlus 15R लॉन्च 17 दिसंबर के लिए निर्धारित है। कंपनी इस फोन के स्पेसिफिकेशंस एक के बाद एक करके रिवील कर रही है। अब वनप्लस ने फोन के 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा के बारे में पुष्टि की है। दावा किया गया है कि यह R सीरीज में अबतक का सबसे एडवांस्ड सेल्फी कैमरा होगा।
OnePlus 15R Ace Edition को ब्रांड 17 दिसंबर को पेश करने जा रही है। फोन इलेक्ट्रिक वॉयलेट कलर में रिलीज होने जा रहा है। फोन में फाइबरग्लास का इस्तेमाल किया गया है जिस पर एक एक्स्ट्रा कोटिंग है। यह फोन पर धीमा ऐस पैटर्न पैदा करती है। देखने में फोन गेमिंग प्रेरित लगता है। आपको बता दें कि फोन के ब्लैक और मिंट ग्रीन वेरिएंट पहले से ही मौजूद हैं।