इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बढ़ती डिमांड को पूरा करने के लिए कंपनी ने iQube की प्रोडक्शन कैपेसिटी को प्रति माह बढ़ाकर 25,000 यूनिट्स करने की तैयारी की है। इसकी योजना इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स के सेल्स नेटवर्क के विस्तार की भी है
Ola Electric एक बार फिर भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी के तौर पर उभरी है। कंपनी ने इस क्रम में TVS मोटर कंपनी, एथर एनर्जी, हीरो इलेक्ट्रिक और ओकिनावा ऑटोटेक को जनवरी की रिटेल सेल्स में पीछे छोड़ दिया है।
Hero MotoCorp ने दिसंबर 2022 में 1,13,634 यूनिट्स की गिरावट के साथ 3,30,175 यूनिट्स की बिक्री की जो कि दिसंबर 2021 में बेची गई 4,43,809 यूनिट्स से कम है।
Hero Electric जून 2022 में 6,503 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की बिक्री के साथ नंबर 3 पर रहा। ये जून 2021 में बेची गई 1,200 यूनिट्स से 442 प्रतिशत ज्यादा है। महीने-दर-महीने की बात करें, तो मई 2022 में कंपनी ने 2,851 यूनिट्स बेची थी, जो 128 प्रतिशत ज्यादा है।
एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया था कि सरकार ने EV मैन्युफैक्चरर्स को मौखिक रूप से नए व्हीकल्स को लॉन्च करने से मना कर दिया गया है। यह खबर फेक बताई गई है।
गडकरी का कहना इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में आग लगने की कई घटनाओं और लोगों की मौत और गंभीर चोटों के मामले में बहुत अहम है। गडकरी ने कहा कि कंपनियां व्हीकल्स के सभी डिफेक्टिड बैच को तुरंत वापस बुलाने के लिए एडवांस एक्शन ले सकती हैं।
ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने रविवार को अपने 1,441 इलेक्ट्रिक स्कूटरों को वापस बुलाने का ऐलान किया है। कंपनी द्वारा यह कदम अपने एक वाहन में आग लगने के हफ्तों बाद लिया गया है।