एमडब्ल्यूसी 2018 में नोकिया के ये स्मार्टफोन हो सकते हैं लॉन्च
फिनलैंड की कंपनी एचएमडी ग्लोबल, टेक्नॉलजी की दुनिया के 'महाकुंभ' एमडब्ल्यूसी 2018 के लिए कमर कस चुकी है। 25 फरवरी को शाम 8:30 बजे (भारतीय समयानुसार) नोकिया का इवेंट तय है। लोगों को नोकिया 9, नोकिया 8 प्रो, नोकिया 7 प्लस और नोकिया 4 जैसे हैंडसेट लॉन्च होने का बेसब्री से इंतज़ार है। इनमें से कुछ फोन एमडब्ल्यूसी 2018 के दौरान व कुछ बाद में लॉन्च हो सकते हैं।