नोकिया के लाइसेंस वाली एचएमडी ग्लोबल एमडब्ल्यूसी 2018 में अपना
नया स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए तैयार है। इस बीच, ऐसा लगता है कि कंपनी अपने लोकप्रिया नोकिय ब्रांड को दोबारा स्थापित करने को तैयार है। अब ख़बर है कि कंपनी ने TA-1005 मॉडल नंबर वाले एक नए हैंडसेट के लिए ट्रेडमार्क आवेदन दिया है। इस हैंडसेट को 'Nokia 8 Sirocco' नाम दिया जा सकता है। बता दें कि 2006 में Nokia 8800 Sirocco नाम का इस्तेमाल नोकिया 8800 हैंडसेट के प्रीमियम वर्ज़न के लिए किया गया था।
डच वेबसाइट मोबाइलओपन के मुताबिक, TA-1005 के लिए Nokia 8 Sirocco के तौर पर
ट्रेडमार्क का आवेदन दिया गया है। इसके अलावा, नोकिया 8 का 2018 वर्ज़न सिरोको ब्रांडिंग के साथ जल्द लॉन्च होने की जानकारी भी रिपोर्ट में दी गई है। इस नाम की जानकारी थाइलैंड की
मोबाइल सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर लीक हुई है। करीब एक महीने पहले एक नोकियामोब की रिपोर्ट में नोकिया 5 के नए अपेडेटेड कैमरा ऐप में 'Nokia 8 Sirocco' नाम के
लोगो का पता चला था।ख़ास बात है कि मॉडल नंबर टीए-1005 को बहु-प्रतीक्षित नोकिया 9 के तौर पर
लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इस स्मार्टफोन को एमडब्ल्यूसी 2018 में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। अमेरिका की एफसीसी (फेडरल कम्युनिकेशंस कमीशन) सर्टिफिकेशन के मुताबिक, नोकिया 9 को मॉडल नंबर TA-1005, TA-1042 और TA-1009 के साथ लॉन्च करने की उम्मीद है। नोकिया 9 वेरिएंट को एफसीसी साइट पर कोडनेम अवतार के साथ लिस्ट किया गया था।
एफसीसी लिस्टिंग के मुताबिक, मॉडल नंबर TA-1005 में एलजी का बनाया हुआ 5.5 इंच ओलेड डिस्प्ले होगा। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर होगा। स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल और 13 मेगापिक्सल सेंसर के साथ एक डुअल कैमरा सेटअप होगा। हैंडसेट में 3250 एमएएच की बैटरी होगी जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी।
बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जबकि एचएमडी ग्लोबल क्लासिक नोकिया ब्रांड को नए अंदाज़ में पेश करेगी। हमने 2017 में नोकिया 3310 का नया अवतार देखा। हाल ही में हैंडसेट के 4जी वेरिएंट को देखा गया।
एचएमडी ग्लोबल ने एमडबल्यूसी में अपनी अगली जेनरेशन के स्मार्टफोन लॉन्च करने का वादा किया है। जहां
नोकिया 9 और नोकिया 1 को होने वाले इवेंट में आकर्षण का केंद्र माना जा रहा है वहीं नोकिया 8 के सिरोको वेरिएंट को भी लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। गौर करने वाली बात है, ये सभी जानकारियां ख़बरों व लीक पर आधारित हैं जबकि नोकिया ने अभी आने वाले नोकिया फोन के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है