भारत में Nokia 8 इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। इस फोन को एंड्रॉयड 9.0 पाई अपडेट मिलने लगा है। गौर करने वाली बात है कि एचएमडी ग्लोबल ने महीने भर पहले ही ग्लोबल मार्केट में Nokia 8 के लिए एंड्रॉयड पाई रोल आउट कर दिया था। याद रहे कि इस Nokia फोन को सितंबर 2017 में एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा के साथ लॉन्च किया गया था। HMD Global के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर जूहो सरविकास ने बुधवार को भारत में नोकिया 8 यूज़र्स के लिए एंड्रॉयड पाई अपडेट जारी किए जाने की जानकारी दी। लेटेस्ट अपडेट फरवरी 2019 के एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच के साथ आता है। इस हफ्ते ही जूहो सरविकास ने Nokia 6 (2017) को एंड्रॉयड पाई अपडेट देने की जानकारी दी थी।
जूहो सरविकास ने
ट्वीट किया कि भारत में
नोकिया 8 के लिए एंड्रॉयड 9.0 पाई अपडेट रोल आउट कर दिया गया है।
कई यूज़र्स ने ट्विटर पर अपडेट मिलने का भी
दावा किया। इसके अलावा इन यूज़र्स द्वारा साझा किए गए स्क्रीनशॉट्स से पता चला है कि फरवरी 2019 का एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच नए सॉफ्टवेयर अपडेट का हिस्सा है।
अहम बदलाव की बात करें तो Nokia 8 को इस अपडेट के साथ गेस्चर्स बेस्ड सिस्टम नेविगेशन, एडेप्टिव बैटरी और एडेप्टिव ब्राइटनेस जैसे फीचर मिलते हैं। अपडेट डिजिटल वेलबियिंग फीचर भी लाता है जिससे आपकी स्मार्टफोन से चिपके रहने की लत कम होगी। इसके अलावा फरवरी 2019 का एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच इस अपडेट का हिस्सा है।
यूज़र चाहें तो अपने नोकिया 8 हैंडसेट में Settings > About phone > System updates में जाकर अपडेट की जांच कर सकते हैं। यह अपडेट 1.5 जीबी का है।
अगस्त 2017 में नोकिया 8 को ग्लोबल मार्केट और सितंबर में भारत में लॉन्च किया गया था। बीते साल फरवरी में नोकिया ब्रांड के इस हैंडसेट को एंड्रॉयड 8.1 ओरियो अपडेट मिला था।
Nokia 8 स्पेसिफिकेशनNokia 8 की सबसे अहम खासियत कैमरे हैं। हैंडसेट में 13 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे हैं। वहीं, फ्रंट पैनल पर भी 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज मिलेगी। फोन सिंगल सिम के अलावा हाइब्रिड डुअल सिम विकल्प के साथ आएगा। फोन में 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट मौज़ूद है। बैटरी 3090 एमएएच की है।
Nokia 8 में 5.3 इंच का 2के एलसीडी डिस्प्ले है जिसपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन है। फोन में 3.5 एमएम हेडफोन जैक के साथ यूएसबी 3.1 टाइप-सी कनेक्टिविटी है।