10 साल की बच्ची को मिला 22 करोड़ साल पुराने डायनासोर के पैरों का निशान, जानें पूरा मामला
यूनाइटेड किंगडम की एक 10 साल की बच्ची और उसकी मां को डायनासोर के पैरों के निशान मिले हैं। ये करीब 22 करोड़ साल पुराने हैं। रिपोर्ट के अनुसार, टेगन जोन्स और उनकी मां क्लेयर जोन्स को साउथ वेल्स में फुटप्रिंट मिले। यह जगह जुराकिस पीरियड के जीवाश्मों से भरी है। क्लेयर ने अपनी खोज के बारे में नेशनल म्यूजियम वेल्स को बताया। कन्फर्म हुआ कि उनकी खोज सही है। माना जा रहा है कि फुटप्रिंट कैमेलोटिया डायनासोर के हैं।