New Year Eve : 31 दिसंबर यानी 2023 के आखिरी दिन लोगों ने खूब जश्न मनाया। फूड-ग्रॉसरी डिलिवरी प्लेटफॉर्म, जोमैटो (Zomato) और स्विगी (Swiggy) पर दिए गए ऑर्डर्स से यह पता चला है। कंपनियों ने आंकड़े शेयर करते हुए दावा किया है कि न्यू ईयर ईव कई मायनों में यादगार रही। जोमैटो ने तो 31 दिसंबर को एक दिन में सबसे ज्यादा ऑर्डर डिलिवर किए, जिसके बदले उसके डिलिवरी पार्टनर्स को 97 लाख रुपये की टिप मिली।
जोमैटो का कहना है कि उसने साल 2015 से 2020 के बीच न्यू ईयर ईव पर जितने ऑर्डर डिलिवर किए थे, उतनी कुल डिलिवरी 2023 की न्यू ईयर ईव पर दी, जोकि एक रिकॉर्ड है। सबसे ज्यादा ऑर्डर महाराष्ट्र में दिए गए। आंकड़ों में बताया गया है कि कोलकाता में सिंगल ऑर्डर पर 125 आइटमों की डिलिवरी की गई।
लोगों ने चिप्स के 1.47 लाख पैकेट जोमैटो से मंगवाए और सोडा की 68,231 बोतलें ऑर्डर कर डालीं। यही नहीं, 2,412 पैकेट बर्फ के टुकड़े और 356 लाइटर का ऑर्डर भी दिया गया। यानी न्यू ईयर की शाम खूब जाम छलके होंगे। कुछ इसी तरह का रेस्पॉन्स स्विगी को भी मिला।
स्विगी के प्लेटफॉर्म इंस्टामार्ट के जरिए लोगों ने 2 लाख किलो प्याज और इतना ही आलू ऑर्डर कर डाला। टॉनिक वॉटर, कॉकटेल मिक्सर की भी खूब डिमांड रही। स्विगी का दावा है कि इस साल नंबर 4 गुना ज्यादा रहे। एक रिपोर्ट के अनुसार, OYO रूम्स की डिमांड भी 31 दिसंबर के मौके पर खूब रही। बुकिंग 37 फीसदी बढ़कर 6.2 लाख पर पहुंच गई। 30 और 31 दिसंबर को 2.3 लाख बुकिंग रिकॉर्ड की गई।
जोमैटो पर रात 8:06 बजे 8422 ऑर्डर मंगवाए गए यानी हर सेकंड 140 ऑर्डर किए गए। बिरयानी भी खूब ऑर्डर की गई। पूरे देश की इनकी बुकिंग हुई, जो रात 9 बजे सबसे ज्यादा थी। बाकी डिशेज के लिए भी ऐसा ही रेस्पॉन्स देखा गया।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।