MG Motor ने बढ़ाया Windsor EV का प्राइस, फ्री चार्जिंग का ऑफर हुआ समाप्त
कंपनी ने MG e-hub ऐप्लिकेशन के जरिए फ्री चार्जिंग के ऑफर को भी बंद कर दिया है। Windsor EV के प्राइसेज बढ़कर लगभग 13,99,800 रुपये से 15,99,800 रुपये (एक्स-शोरूम) हो गए हैं। कंपनी की ओर से इस इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर की बैटरी पर आठ वर्ष या 1,60,000 किलोमीटर की वॉरंटी दी जा रही है। इसे चार कलर्स - Pearl White, Clay Beige, Turquoise Green और Starburst Black में उपलब्ध कराया गया है।