Lenovo ने भारत में लॉन्च किया Yoga Tab Plus, 10,200mAh की बैटरी, जानें प्राइस, फीचर्स
इस टैबलेट में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8 Gen 3 दिया गया है। इसमें 12.7 इंच 3K LTPS PureSight Pro डिस्प्ले दिया गया है। इसके साथ Harman Kardon का छह-स्पीकर सिस्टम Dolby Atmos सपोर्ट के साथ है। कंपनी ने बताया है कि इस टैबलेट का प्राइस 49,999 रुपये का है। इसे सीमित अवधि के लिए 44,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसे Tidal Teal कलर में उपलब्ध कराया गया है।