Lenovo ने अपना लेटेस्ट Legion Tab (2025) पेश किया है, जिसे कंपनी CES 2025 इवेंट में दिखाने वाली है। इस गेमिंग टैबलेट के साथ एक अधिक किफायती Legion Go टैबलेट भी पेश किया गया है। Legion Tab (2025) को Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट मिलता है, जिसे 12GB LPDDR5X रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। टैबलेट 98% DCI P3 कलर गैमट, DC डिमिंग, 500nits तक पीक ब्राइटनेस लेवल और HDR10 सपोर्ट करने वाले LCD डिस्प्ले के साथ आता है। कंपनी का कहना है कि बेहतर गेमिंग एक्सपीरिएंस के लिए पैनल 165Hz वैरिएबल रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। इसमें 6,550mAh बैटरी शामिल है।
Lenovo Legion Tab (2025) को ग्लोबल मार्केट में 499.99 अमेरिकी डॉलर (करीब 43,000 रुपये) में
पेश किया जाएगा। इसे सिंगल कलर वेरिएंट में लाया जा रहा है, जिसका नाम एक्लिप्स ब्लैक है। इसकी बिक्री इसी महीने के अंत में शुरू होगी, हालांकि इसे कितने मार्केट में उपलब्ध कराया जाएगा, इसकी जानकारी शेयर नहीं की गई है।
Lenovo Legion Tab (2025) को गेमिंग के शौकीनों के लिए डिजाइन किया गया है। टैबलेट Android 14-बेस्ड ZUI 6.1 स्किन पर चलता है। इसमें 165Hz वैरिएबल रिफ्रेश रेट, 98% DCI P3 कलर गैमट, DC डिमिंग, 500nits तक की पीक ब्राइटनेस और HDR10 सपोर्ट के साथ 8.8-इंच LCD स्क्रीन मिलती है। टैबलेट Snapdragon 8 Gen 3 SoC पर काम करता है, जिसे 12GB LPDDR5X रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
नए 2025 Legion Tab में एक बड़ी 6,550mAh बैटरी मिलती है, जो 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोटोग्राफी के लिए, पीछे की तरफ 13MP का कैमरा है और फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8MP का शूटर है। इसमें Wi-Fi 7 के साथ ब्लूटूथ 5.4 वर्जन मिलता है। टैबलेट की मोटाई 7.79mm है।