Lenovo ने जापान में Lenovo Tab K11 टैबलेट को लॉन्च कर दिया है। यह एक मिड-रेंज टैबलेट है जिसमें हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और Mediatek Helio G88 प्रोसेसर है। सिर्फ 7.2 मिमी मोटाई वाले इस टैबलेट में 7,040mAh की बैटरी दी गई है। यहां Lenovo Tab K11 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Lenovo Tab K11 की कीमत
Lenovo Tab K11 की कीमत या उपलब्धता के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। Lenovo Tab K11 सिर्फ लूनर ग्रे कलर में आता है। टैबलेट जापान में सिर्फ वाई-फाई और LTE वेरिएंट में उपलब्ध हो सकता है।
Lenovo Tab K11 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
Lenovo Tab K11 टैबलेट में 10.95 इंच की Full HD+ IPS LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1920 x 1200 पिक्सल है। यह टैबलेट Mediatek Helio G88 चिपसेट से लैस है। इस टैबलेट में 4GB RAM और 64GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा बढ़ाया जा सकता है। यह टैबलेट एंड्रॉइड 13 पर काम करता है। लेनोवो फ्रीस्टाइल फीचर यूजर्स को टैबलेट को दूसरी स्क्रीन या राइटिंग पैड के तौर पर इस्तेमाल करने की सुविधा प्रदान करता है। यह यूजर्स को टैबलेट और पीसी के बीच फाइल ट्रांसफर करने की भी अनुमति प्रदान करता है। इस टैबलेट में 7,040mAh की बैटरी दी गई है जो कि यूएसबी टाइप सी पोर्ट 15W चार्जिंग का सपोर्ट करती है।
Lenovo Tab K11 के रियर और फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। Lenovo Tab K11 डॉल्बी एटमॉस-ट्यून क्वाड स्पीकर और लेनोवो टैब पेन प्लस का सपोर्ट करता है। टैबलेट में ड्यूल-टोन बैक पैनल है। डाइमेंशन की बात करें तो Lenovo Tab K11 की लंबाई 255.3 मिमी, चौड़ाई 166.3 मिमी, मोटाई 7.2 मिमी और वजन 465 ग्राम है। Lenovo Tab K11 हाल ही में अमेरिका में CES 2024 के दौरान लॉन्च हुए Lenovo Tab M11 का रीब्रांडेड वर्जन है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।