Lava Agni 4 भारत में 20 नवंबर को होगा लॉन्च, जानें मेटल बिल्ड वाले अपकमिंग फोन में क्या होगा खास?
Lava Agni 4 की लॉन्च डेट को कंफर्म कर दिया गया है। स्मार्टफोन भारत में 20 नवंबर को लॉन्च हो रहा है। हालिया हफ्तों में कंपनी ने अपकमिंग स्मार्टफोन को लेकर बहुत हाइप क्रिएट किया है। Agni 4 को Agni 3 के सक्सेसर के रूप में लॉन्च किया जाएगा, जिसे पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च किया गया था। पिछले मॉडल की खासियत सेकंडरी डिस्प्ले वाला डिजाइन था, जिसे बैक पैनल पर कैमरा आइलैंड पर फिट किया गया था। अपकमिंग Lava Agni 4 की बात करें, तो लीक्स का इशारा है कि फोन में 120Hz FHD+ डिस्प्ले पैनल और Dimensity 8350 चिपसेट मिलेगा। हालांकि, अभी तक कंपनी की ओर से स्पेसिफिकेशन्स की पुष्टि नहीं हुई है।