इस स्मार्टफोन में कस्टमाइज किया जा सकने वाला एक्शन बटन भी मिलेगा
ख़ास बातें
इस स्मार्टफोन को 4 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा
इसमें 1.5K कर्व्ड AMOLED प्राइमरी डिस्प्ले होगा
Agni 3 के रियर पैनल पर कैमरा मॉड्यूल के साथ 1.74 इंच AMOLED स्क्रीन होगी
विज्ञापन
बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों में शामिल Lava की Agni सीरीज में अफोर्डेबल प्राइस पर बेहतर फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस उपलब्ध कराए जाते रहे हैं। इस सीरीज में 4 अक्टूबर को Agni 3 को लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन के फीचर्स के कुछ टीजर्स दिए गए थे। इसमें फ्रंट डिस्प्ले के साथ ही रियर पैनल पर भी डिस्प्ले होगा।
Lava International के प्रोडक्ट हेड, Sumit Singh ने इस स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले Gadgets360 को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में इसके प्रमुख फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि इसका प्राइस 30,000 रुपये से कम होगा। मिड-रेंज के इस स्मार्टफोन में डुअल डिस्प्ले जैसे कुछ अलग फीचर्स दिए जाएंगे। इसमें 1.5K कर्व्ड AMOLED प्राइमरी डिस्प्ले 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ होगा। Agni 3 के रियर पैनल पर कैमरा मॉड्यूल के साथ 1.74 इंच AMOLED स्क्रीन होगी। सिंह ने बताया, "नए डिस्प्ले के साथ कई फंक्शंस का इस्तेमाल किया जा सकता है। आप मेन कैमरा का इस्तेमाल सेल्फी लेने के लिए कर सकते हैं। इसका सेकेंडरी डिस्प्ले कैमरा फीचर तक सीमित नहीं है। इसका इस्तेमाल कॉल्स का उत्तर देने, नोटिफिकेशंस को देखने और म्यूजिक प्लेबैक को कंट्रोल करने के लिए किया जा सकेगा।" इस स्मार्टफोन के सेकेंडरी डिस्प्ले का इस्तेमाल व्यूफाइंडर के तौर पर प्राइमरी कैमरा से बेहतर क्वालिटी वाली सेल्फी लेने के लिए किया जा सकेगा।
इस स्मार्टफोन में कस्टमाइज किया जा सकने वाला एक्शन बटन भी होगा। यह इस प्राइस रेंज में एक अनूठा फीचर है। Agni 3 की ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का AI कैमरा दिया जाएगा। इसके अलावा एक टेलीफोटो कैमरा भी होगा। इसके कैमरा के बारे में अधिक जानकारी लॉन्च पर दी जाएगी। इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर इस सेगमेंट में पहली बार MediaTek Dimensity 7300X मिलेगा। हाल ही में इस प्रोसेसर को Motorola के Razr 50 के साथ पेश किया गया था।
देश के स्मार्टफोन मार्केट में Agni सीरीज के साथ Lava ने अपनी जगह बनाई है। इससे पहले Agni 1 और Agni 2 को कस्टमर्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। कंपनी को उम्मीद है कि Agni 3 को भी काफी पसंद किया जाएगा क्योंकि इस सेगमेंट में यह पहली बार दिए जाने वाले कुछ फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के साथ होगा।
केतन प्रतापकेतन को ईमेल करें
Ketan Pratap is the editor at Gadgets 360 - with over 12 years of experience covering the technology domain. With a breadth and depth of knowledge in the field, he's ...और भी