Lava भारतीय बाजार में नए स्मार्टफोन Lava Agni 4 को 20 नवंबर को पेश करने वाला है।
Photo Credit: X/Lava
Lava Agni 4 में 50 मेगापिक्सल कैमरा होगा।
Lava भारतीय बाजार में नए स्मार्टफोन Lava Agni 4 को 20 नवंबर को पेश करने वाला है, जिसकी पुष्टि लावा ने बीते हफ्ते की थी। एक टीजर से पता चला था कि इसमें मीडियाटेक प्रोसेसर होगा। लावा के जरिए पेश किए गए एक नए पोस्टर में प्रोसेसर के नाम के साथ-साथ इसकी रैम और स्टोरेज का भी खुलासा हुआ है। यहां हम आपको Lava Agni 4 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर अनुमानित कीमत आदि के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Flaunt the Flagship.
— Lava Mobiles (@LavaMobile) November 9, 2025
Describe this beauty in 4 words.
A special surprise for the most interesting answer.
Launching on 20.11.25🔥🔥🔥🔥#Agni4 #ComingSoon #LavaMobiles pic.twitter.com/kGLyF9Xj13
कीमत की बात की जाए तो Lava Agni 4 की भारत में कीमत करीब 20 हजार रुपये होने की संभावना है।
पोस्टर से पुष्टि हुई है कि Lava Agni 4 में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8350 प्रोसेसर होगा। फोटो से यह भी पता चला है कि फोन में LPDDR5x रैम और UFS 4.0 स्टोरेज मिलेगी जो कि आमतौर पर फ्लैगशिप स्मार्टफोन में देखने को मिलती है। इसके साथ Agni 4 लावा का अब तक का सबसे पावरफुल फोन होने की उम्मीद है। अब तक पिछली रिपोर्ट्स से पता चला है कि Agni 4 में एल्युमीनियम फ्रेम होगा और यह लूनर मिस्ट और फैंटम ब्लैक जैसे दो कलर में उपलब्ध होगा। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके रियर में एक वर्टिकल कैमरा मॉड्यूल में सेंसर होंगे। वहीं दाएं कॉर्नर पर सामान्य वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन के अलावा एक अन्य बटन भी है। आने वाले समय में पता चलेगा कि इस बटन के क्या काम हो सकते हैं।
Lava Agni 4 में 6.78 इंच की फुल HD AMOLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह एंड्रॉइड के लगभग स्टॉक वर्जन पर चलेगा, लेकिन यह साफ नहीं है कि इसमें एंड्रॉइड 15 होगा या एंड्रॉइड 16 होगा। यह डिवाइस कंपनी का पहला ऐसा स्मार्टफोन होने की भी उम्मीद है जिसमें 7,000mAh की बड़ी बैटरी होगी। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होने की उम्मीद है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
10 हजार रुपये सस्ता मिल रहा Redmi Note 14 Pro 5G, Amazon पर भारी डिस्काउंट
Honor Magic V6 में हो सकती है 7,200mAh की बैटरी, 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
OnePlus 15T में मिल सकती है 7,000mAh से अधिक की बैटरी, जल्द लॉन्च की तैयारी
एस्टरॉयड अलर्ट! नासा ने बताया, 220 फीट बड़े 4 एस्टरॉयड बढ़ रहे पृथ्वी की तरफ