Black Shark BKB02 गेमिंग कीबोर्ड लॉन्च, 120 घंटे चलेगी बैटरी, जानें कीमत और फीचर्स
Black Shark ने चीन में Black Shark BKB02 वायरलेस गेमिंग कीबोर्ड लॉन्च किया है। Black Shark BKB02 Gaming Keyboard में एक 84 की लेआउट है जो एक स्लीक मल्टीमीडिया नॉब के साथ जोड़ा गया है। यह कीबोर्ड हाई-परफॉर्मेंस गेमिंग को फोकस में रखते हुए तैयार किया गया है। बैकलाइटिंग और कनेक्शन मोड के आधार पर कीबोर्ड 120 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान करता है। Black Shark BKB02 Gaming Keyboard की कीमत 699 युआन (लगभग 8,233 रुपये) है।