OnePlus Pad 2 Launch in India: OnePlus Pad 2 टैबलेट को भारत में बुधवार, 16 जुलाई को OnePlus Nord 4 के साथ लॉन्च किया गया था। चाइनीज ब्रांड का यह लेटेस्ट टैबलेट 3K रिजॉल्यूशन वाले 12.1 इंच डिस्प्ले के साथ आता है। OnePlus Pad 2 के स्पेसिफिकेशन्स
(OnePlus Pad 2 specifications) की बात करें, तो इसमें 12GB रैम के साथ Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट
(OnePlus Pad 2 processor) मिलता है। टैबलेट Wi-Fi 7 कनेक्टिविटी के साथ आता है और इसमें 67W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग के साथ 9,510mAh की बैटरी
(OnePlus Pad 2 battery) मिलती है। OnePlus टैबलेट की कीमत
(OnePlus Pad 2 price in India) और इसके स्पेसिफिकेशन्स के बारे में नीचे विस्तार से बताया गया है।
OnePlus Pad 2 price in India
OnePlus Pad 2 की शुरुआती कीमत 39,999 रुपये है, जिसमें इसका 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट आता है। इसका एक 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट भी है, जिसकी कीमत 42,999 रुपये रखी गई है। यह निंबस ग्रे शेड में 1 अगस्त से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।
OnePlus Pad 2 को OnePlus Stylo 2 और OnePlus Smart Keyboard (अलग से बेचा जाएगा) के साथ जोड़ा जा सकता है, जिनकी कीमत क्रमशः 5,499 रुपये और 8,499 रुपये है।
OnePlus Stylo 2 स्टाइलस (ऊपर तस्वीर में)OnePlus Pad 2 specifications
OnePlus Pad 2 Android 14-बेस्ड OxygenOS 14 पर चलता है और इसमें 12.1 इंच 3K (2,120x3,000 पिक्सल) LCD डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट, 303ppi पिक्सल डेंसिटी, 88.40 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और 900 nits पीक ब्राइटनेस सपोर्ट शामिल है। स्क्रीन में डॉल्बी विजन सपोर्ट भी है। टैबलेट Snapdargon 8 Gen 3 चिपसेट पर काम करता है, साथ में 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज है।
OnePlus Pad 2 में 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8-मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर है। इसमें क्वाड स्टीरियो स्पीकर हैं। कनेक्टिविटी ऑप्शन में ब्लूटूथ 5.4, वाई-फाई 7, डुअल-बैंड वाई-फाई और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। टैबलेट फेस रिक्गनिशन को सपोर्ट करता है। इसमें हाई-रेज सर्टिफिकेशन के साथ छह-स्पीकर सिस्टम है।
OnePlus Pad 2 में 9,510mAh की बैटरी है, जो 67W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसका माप 268.66x195.06x6.49 mm और वजन 584 ग्राम है।
OnePlus Smart Keyboard (ऊपर तस्वीर में)OnePlus Pad 2 को OnePlus Stylo 2 और Smart Keyboard के साथ लैपटॉप में बदला जा सकता है। स्टाइलस 16,000 प्रेशर सेंसिटिविटी लेवल और 240Hz टच सैंपलिंग रेट से लैस आता है, जबकि कीबोर्ड में 8,640 mm चौकोर टचपैड है। पोर्टेबल कीबोर्ड में एक मैग्नेटिक होल्डर और एडजस्टेबल टिल्ट मिलता है, जो 110 डिग्री से 165 डिग्री तक टिल्ट होता है। इसे पोगो-पिन और ब्लूटूथ के जरिए कनेक्ट किया जा सकता है। OnePlus Stylo 2 में 80mAh की बैटरी है और यह मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है। वनप्लस स्मार्ट कीबोर्ड में 205mAh की बैटरी है।