Thomson ने 50, 55 इंच डिस्प्ले के साथ JioTele OS QLED Smart TV लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
Thomson ने भारतीय बाजार में JioTele OS QLED स्मार्ट टीवी 50 इंच और 55 इंच डिस्प्ले में लॉन्च हुए हैं। Thomson JioTele OS QLED Smart TV (2025 Edition) के 50 इंच वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये और 55 इंच वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपये है। टीवी के साथ 3 महीने के लिए फ्री Jio Hotstar सब्सक्रिप्शन शामिल है। ये टीवी Amlogic चिपसेट से लैस है। इनमें 2GB RAM और 8GB इनबिल्ट स्टोरेज है। टीवी JioTele OS ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं।