Thomson ने Flipkart Big Billion Days Sale 2025 से पहले भारतीय बाजार में 50 इंच और 55 इंच JioTele OS QLED स्मार्ट टीवी लॉन्च किए हैं।
Photo Credit: Thomson
Thomson JioTele OS QLED Smart TV (2025 Edition) में 50 इंच की डिस्प्ले है।
Thomson ने Flipkart Big Billion Days Sale 2025 से पहले भारतीय बाजार में 50 इंच और 55 इंच JioTele OS QLED स्मार्ट टीवी लॉन्च किए हैं। Jio द्वारा तैयार भारत के अपने स्मार्ट टीवी प्लेटफॉर्म JioTele OS पर बेस्ड ये टीवी भारतीय घरों में मनोरंजन के लिए बेहतर विकल्प हैं। ये टीवी एक स्लीक, बेजेल लेस डिजाइन और प्रीमियम सेटअप के लिए अलॉय स्टैंड से लैस हैं। इन टीवी में 1.1 बिलियन कलर्स, HDR10+, डीप कंट्रास्ट और 450 निट्स तक की ब्राइटनेस के साथ QLED 4K डिस्प्ले से लैस हैं। बेहतर लाइव मैच देखने के लिए स्पोर्ट्स मोड भी शामिल है। यहां हम आपको Thomson JioTele OS QLED Smart TV (2025 Edition) के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Thomson JioTele OS QLED Smart TV (2025 Edition) के 50 इंच वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये और 55 इंच वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपये है। टीवी के साथ 3 महीने के लिए फ्री Jio Hotstar सब्सक्रिप्शन शामिल है। 1 महीने के लिए फ्री JioGames सब्सक्रिप्शन शामिल है। बैंक ऑफर में एक्सिस बैंक और ICICI कार्ड से भुगतान पर 10% इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है। ये टीवी बिक्री के लिए ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर 23 सितंबर, 2025 से उपलब्ध होंगे।
Thomson JioTele OS QLED Smart TV (2025 Edition) में 50 इंच और 55 इंच की QLED 4K डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 3840×2160, 1.1B कलर, HDR10+ और 450 निट्स पीक ब्राइटनेस है। डिस्प्ले स्पोर्ट्स मोड प्रदान करती है। ये टीवी बेजल लेस और एलॉय स्टेंड्स डिजाइन के साथ आती है। ऑडियो आउटपुट के लिए डॉल्बी डिजिटल प्लस के साथ 48W स्पीकर शामिल हैं। ये टीवी Amlogic चिपसेट से लैस है। इनमें 2GB RAM और 8GB इनबिल्ट स्टोरेज है। टीवी JioTele OS ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं।
स्मार्ट फीचर्स में 400+ लाइव टीवी चैनल, जियोगेम्स और जियोस्टोर एक्सेस शामिल है। कनेक्टिविटी में ड्यूल बैंड वाई-फाई, वॉयस-एनेबल रिमोट, एचडीएमआई और यूएसबी पोर्ट और स्क्रीन मिररिंग सपोर्ट शामिल हैं। टीवी 1 साल की वारंटी के साथ आते हैं। स्मार्ट फंक्शन HelloJio एसिस्टेंट से लैस हैं जो कि 10 से ज्यादा भारतीय भाषाओं में वॉयस कमांड के साथ-साथ 10+ ओटीटी ऐप्स से पर्सनलाइज्ड रिकमेंडेशन को सपोर्ट करता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन