iPhone 17 दुबई से भी सस्ता इस देश में मिलेगा, जानें सभी देशों में iPhone की कीमत
iPhone 17 अमेरिका में लगभग 71,000 रुपये में उपलब्ध होगा, जबकि जापान में लगभग 78,000 रुपये में उपलब्ध होगा। वहीं संयुक्त अरब अमीरात में iPhone 17 लगभग 75,000 रुपये में बिकेगा। जर्मनी में iPhone 17 की शुरुआती कीमत करीब 98,000 रुपये और ब्रिटेन में लगभग 114,000 रुपये होगी। ऐसे में सबसे सस्ता iPhone 17 सिर्फ अमेरिका में ही मिल रहा है, क्योंकि यहां पर सबसे कम कीमत है।