Apple की iPhone 17 सीरीज के लीक हुए कलर ऑप्शंस, 6 कलर्स में पेश हो सकता है बेस मॉडल
iPhone 17 Air का ब्लू कलर iPhone 17 की तुलना में हल्का हो सकता है। एपल की योजना iPhone 17 Air के लिए कम सैचुरेटेड कलर्स का इस्तेमाल करने की है जिससे इसके लाइटवेट डिजाइन को उभारा जा सकेगा। इसका यह कलर MacBook Air (M4) के स्काइ ब्लू कलर के समान हो सकता है। iPhone 16 और iPhone 16 Plus को व्हाइट, पिंक, ब्लैक, टील और अल्ट्रामैरीन कलर्स में उपलब्ध कराया गया था।