Instagram Reels अब TV पर, लॉन्च हुआ नया ऐप
Instagram ने Reels के लिए एक नया TV ऐप पेश किया है, जिससे यूजर्स अब बड़े स्क्रीन पर Reels देख पाएंगे। Meta के मुताबिक, यह ऐप Reels को एक साथ देखने के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए लाया गया है। TV ऐप में Reels को अलग-अलग चैनल्स में दिखाया जाएगा, जो यूजर्स की पसंद और इंटरेस्ट पर आधारित होंगे। होम स्क्रीन पर वीडियो थंबनेल्स मिलते हैं और किसी Reel पर क्लिक करने पर पोर्ट्रेट वीडियो ओपन होता है। फिलहाल यह ऐप टेस्टिंग फेज में है और अमेरिका में Amazon Fire TV डिवाइसेज के लिए उपलब्ध है।