Instagram ने Reels देखने के लिए TV ऐप लॉन्च किया है, जिससे यूजर्स बड़े स्क्रीन पर Reels देख सकेंगे।
Photo Credit: Instagram
Instagram ने Reels देखने के एक्सपीरियंस को एक नया ट्विस्ट दे दिया है। अब तक मोबाइल पर स्क्रॉल होने वाले Reels जल्द ही टीवी स्क्रीन पर भी दिख सकते हैं। Meta के स्वामित्व वाली कंपनी ने Reels-फोकस्ड Instagram TV ऐप लॉन्च करने का ऐलान किया है, जिससे यूजर्स बड़े स्क्रीन पर Reels देख पाएंगे। पिछले कुछ महीनों से Instagram के TV ऐप को लेकर चर्चाएं चल रही थीं और अब कंपनी ने इसे ऑफिशियली पेश कर दिया है। इस नए ऐप के जरिए यूजर्स घर पर बैठकर Reels को एक साथ देखने का एक्सपीरियंस ले सकेंगे।
Instagram TV ऐप को खास तौर पर शेयर्ड व्यूइंग को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। Instagram का कहना है कि यूजर्स की तरफ से लगातार यह फीडबैक मिल रहा था कि Reels को दोस्तों या परिवार के साथ मिलकर देखना ज्यादा मजेदार होता है। इसी वजह से TV के लिए अलग ऐप लाया गया है, ताकि बड़े स्क्रीन पर कंटेंट देखने का अनुभव ज्यादा सोशल और एंगेजिंग बन सके।
TV ऐप का इंटरफेस मोबाइल ऐप से थोड़ा अलग रखा गया है। लॉग-इन करने के बाद Reels को अलग-अलग चैनल्स में दिखाया जाएगा, जो यूजर की रुचि के हिसाब से होंगे। इनमें नया म्यूजिक, स्पोर्ट्स हाइलाइट्स, ट्रैवल और ट्रेंडिंग मोमेंट्स जैसे सेक्शन शामिल हैं। Instagram का दावा है कि इस फॉर्मेट से यूजर्स को पसंदीदा कंटेंट ढूंढने और नए ट्रेंड्स एक्सप्लोर करने में आसानी होगी।
होम स्क्रीन पर हॉरिजॉन्टल लेआउट में वीडियो थंबनेल्स दिखाई देंगे। किसी भी थंबनेल पर क्लिक करने पर पूरा पोर्ट्रेट वीडियो खुलेगा, जिसके दोनों तरफ कैप्शन और एंगेजमेंट से जुड़ी जानकारी दिखेगी। मोबाइल की तरह ही यहां भी अगला Reel देखने के लिए स्वाइप-अप का ऑप्शन मिलेगा, ताकि यूजर्स को ज्यादा अलग अनुभव न लगे और नेविगेशन आसान रहे।
Instagram TV ऐप में एक साथ पांच अलग-अलग अकाउंट जोड़े जा सकते हैं। कंपनी का कहना है कि इससे घर के अलग-अलग लोग अपने-अपने अकाउंट के हिसाब से पर्सनलाइज्ड कंटेंट देख सकेंगे। यूजर्स चाहें तो टीवी के लिए अलग अकाउंट भी बना सकते हैं। इसके अलावा, ऐप में सर्च का ऑप्शन भी मिलेगा, जिससे क्रिएटर्स को ढूंढा जा सकेगा या प्रोफाइल्स ब्राउज की जा सकेंगी।
फिलहाल यह ऐप टेस्टिंग फेज में है और अमेरिका में Amazon Fire TV डिवाइसेज के लिए पायलट प्रोग्राम के तौर पर उपलब्ध कराया गया है। Instagram का कहना है कि शुरुआती फीडबैक के आधार पर इसे आगे और डिवाइसेज व रीजन में रोलआउट किया जाएगा। कंपनी TV ऐप के लिए नए फीचर्स पर भी काम कर रही है, जिनमें फोन को रिमोट की तरह इस्तेमाल करना और दोस्तों के साथ शेयर किए गए फीड्स जैसे ऑप्शन्स शामिल हो सकते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन