सोशल मीडिया पर मशहूर होने की चाहत में कई बार यूजर्स ऐसे कदम उठा लेते हैं कि उन्हें कार्रवाई का सामना करना पड़ता है। हरियाणा के गुरुग्राम में 3 लोगों को अरेस्ट किया गया है। आरोप है कि इन्होंने खतरनाक कार स्टंट को अंजाम दिया। इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। घटना की वजह से गोल्फ कोर्स रोड पर ट्रैफिक जाम भी हो गया था। पुलिस ने खुद मामले का संज्ञान लिया और शिकायत दर्ज की थी। बताया जाता है कि वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया था, जो अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी वायरल हुआ।
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मारुति सुजुकी स्विफ्ट कार को पूरी तरह से लाल स्टिकर/विनाइल से रंगा गया है। उसकी खिड़कियां ब्लैक हैं। गाड़ी में कोई रजिस्ट्रेशन प्लेट नहीं दिख रही है। गाड़ी को बीचोंबीच रोड में उल्टी दिशा में दौड़ाया जा रहा है। बताया जाता है कि महिंद्रा थार और एक ह्यूंदै आई20 भी इसका हिस्सा थी।
वीडियो में सुना जा सकता है कि बैकग्राउंड में लाउड म्यूजिक बज रहा है। वीडियो सामने आने के बाद गुरुग्राम पुलिस ने कार्रवाई की। सबसे पहले एफआईआर दर्ज की गई। टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपियों ने सोशल मीडिया में वायरल होने के लिए खतरनाक स्टंट किए।
रिपोर्ट में एसीपी कपिल अहलावत के हवाले से बताया गया है कि आरोपी इंस्टाग्राम रील के जरिए फेमस होना चाहते थे। उन्होंने रात 9 बजे बिजी रोड पर स्टंट को अंजाम देने की योजना बनाई। बहरहाल पुलिस ने तीन आरोपियों को इस मामले में अरेस्ट किया है। मुमकिन है कि आरोपियों को सजा का सामना करना पड़े। जमानत का भी विकल्प है। देखना होगा कि आरोपियों की ओर से अपने बचाव में किस तरह के कदम उठाए जाते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।